नीदरलैंड के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मैच इंग्लैंड की क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 498 रन बना दिए, जो वनडे क्रिकेट इतिहास का किसी एक पारी में सबसे बड़ा स्कोर है. इंग्लैंड ने ये स्कोर सिर्फ चार विकेट खोकर बनाया, ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड 500 का आंकड़ा पार कर देगी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया.
इंग्लैंड की ओर से 3 बल्लेबाजों ने शतक ठोके, जिसमें जोस बटलर के ताबड़तोड़ 162 रन शामिल रहे. जोस बटलर ने सिर्फ 70 बॉल में 162 रन बनाए, जिसमें 14 छक्के और 7 छक्के शामिल रहे. इसके बाद लियाम लिविंगस्टोन ने सिर्फ 22 बॉल में ही 66 रनों की पारी खेल दी, जिसमें 6 चौके और 6 ही छक्के शामिल रहे.
इंग्लैंड की बल्लेबाजी-
• जेसन रॉय- 1 रन, 7 बॉल
• फिल सॉल्ट- 122 रन, 93 बॉल, 14 चौके, 3 छक्के
• डेविड मलान- 125 रन, 109 बॉल, 9 चौके, 3 छक्के
• जोस बटलर- 162 रन, 70 रन, 7 चौके, 14 छक्के
• इयॉन मोर्गन- 0 रन, 1 बॉल
• लियाम लिविंगस्टोन- 66 रन, 22 बॉल, 6 चौके, 6 छक्के
इंग्लैंड ने इस पारी में किस तरह रन बनाए हैं, इसका अंदाज़ा इसी बात से लग सकता है कि पारी में कुल 26 छक्के लगे हैं, जबकि 36 चौके लगे हैं. जिन बल्लेबाजों ने रन बनाए हैं, हर किसी का स्ट्राइक रेट 100 से ऊपर का ही रहा है.
इस मैच में अगर आंकड़ों को भी देखें, तो गज़ब का नज़ारा देखने को मिलता है. डेविड मलान और पी. साल्ट के बीच 170 बॉल में 222 रनों की साझेदारी हुई. इसके बाद जॉस बटलर और डेविड मलान ने सिर्फ 90 बॉल में 184 रन जोड़ लिए. बाद में जॉस बटलर और लियाम लिविंगस्टोन ने सिर्फ 32 बॉल में 91 रन बना डाले.
वनडे क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर
इंग्लैंड ने इस मैच में 498 रन बनाकर इतिहास रचा और वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर बना दिया. खास बात ये है कि इससे पहले के दो सबसे बड़े स्कोर भी इंग्लैंड के ही नाम हैं. यानी वनडे क्रिकेट इतिहास के तीन सबसे बड़े स्कोर इंग्लैंड के नाम हैं.
• इंग्लैंड- 498/4 बनाम नीदरलैंड्स, 17-06-2022
• इंग्लैंड- 481/6 बनाम ऑस्ट्रेलिया, 19-06-2018
• इंग्लैंड- 444/3 बनाम पाकिस्तान, 30-08-2006