इंग्लैंड ने शुक्रवार को नीदरलैंड्स के खिलाफ खेले गए वनडे मैच में इतिहास रच दिया. वनडे क्रिकेट इतिहास का यह सबसे बड़ा स्कोर है, जो किसी टीम ने बनाया. जोस बटलर समेत कुल तीन खिलाड़ियों ने यहां सेंचुरी जमाई और बड़े धमाकेदार शॉट लगाए. इस मैच में कई बड़े रिकॉर्ड बने और टूटे, ये स्कोरबोर्ड कितना ऐतिहासिक रहा. आइए नज़र डालते हैं...
इंग्लैंड ने नीदरलैंड्स के खिलाफ 4 विकेट खोकर 498 का स्कोर बनाया. जो वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर है. इससे पहले भी वनडे में सबसे ज्यादा स्कोर का रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम ही था.
• इंग्लैंड- 498/4 बनाम नीदरलैंड्स, 17-06-2022
• इंग्लैंड- 481/6 बनाम ऑस्ट्रेलिया, 19-06-2018
• इंग्लैंड- 444/3 बनाम पाकिस्तान, 30-08-2006
इंग्लैंड ने अपनी पारी में 26 छक्के लगाए और 36 चौके मारे. यानी कुल 300 रन सिर्फ बाउंड्री से ही बनाए गए. यह भी वनडे क्रिकेट में पहली बार ही हुआ है, जब इतना बड़ा स्कोर सिर्फ बाउंड्री से आ गया हो.
क्लिक करें: इंग्लैंड का बवंडर, 50 ओवर में ठोके 498 रन, बना डाला वनडे का वर्ल्ड रिकॉर्ड
ऐसा तीसरी बार हुआ है, जब किसी मैच में एक टीम की तरफ से 3 शतक लगे हों. इससे पहले दो बार ऐसा साउथ अफ्रीका ने किया था, जबकि अब इंग्लैंड ने ऐसा किया. इंग्लैंड की ओर से फिल साल्ट, डेविड मलान और जोस बटलर ने शतक जमाए.
इंग्लैंड ने इस मैच में 232 रनों से जीत दर्ज की. लेकिन ये वनडे क्रिकेट की सबसे बड़ी जीत नहीं है, वो रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के नाम है. जिन्होंने आयरलैंड को 290 रनों से हराया था.
इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टोन ने सिर्फ 17 बॉल में यहां अपनी फिफ्टी जमा ली. इंग्लैंड के लिए वनडे में यह सबसे तेज़ फिफ्टी है. लियाम ने अपनी पारी में 22 बॉल खेलीं और 66 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 6 ही छक्के लगाए.
ये इंग्लैंड के महास्कोर की बात हुई, लेकिन अगर टीम इंडिया को देखें तो वनडे क्रिकेट में भारत का सबसे बड़ा स्कोर 418 का है. भारत ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 2011 में 5 विकेट खोकर 418 बनाए थे.
भारत- 418/5 बनाम वेस्टइंडीज़, 8 दिसंबर 2011
भारत- 414/7 बनाम श्रीलंका, 15 दिसंबर 2009
भारत- 413/5 बनाम बरमूडा, 19 मार्च 2007