वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर को एक मैच के लिए निलंबित कर दिया गया है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने उन्हें धीमी ओवर गति का दोषी पाया है. होल्डर अब इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे. उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ एंटीगा में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में धीमी ओवर गति का दोषी पाया गया है.
होल्डर के स्थान पर अब क्रेग ब्रेथवेट तीसरे टेस्ट में टीम की कमान संभाल सकते हैं. वह इससे पहले पिछले साल बांग्लादेश दौरे पर भी दो मैचों की वेस्टइंडीज टीम की कप्तानी कर चुके हैं. तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच सेंट लुसिया में 9 फरवरी से खेला जाएगा.
25 साल में पहली बार वेस्टइंडीज का कमाल, इंग्लैंड से दूसरा टेस्ट भी जीता
वेस्टइंडीज ने एंटीगा में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में शनिवार को इंग्लैंड को 10 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. मेजबान टीम ने पहला टेस्ट 381 रनों से जीता था. वेस्टइंडीज की 2008/09 के बाद से इंग्लैंड के खिलाफ यह पहली सीरीज जीत है.
WINDIES TAKE THE SERIES!
John Campbell smashes a six to seal a thumping ten-wicket win in Antigua. What a moment for the Windies, led so brilliantly by Jason Holder. #WIvENG SCORECARD ➡️ https://t.co/mNz3BBasXx pic.twitter.com/53VQPCKURx
— ICC (@ICC) February 2, 2019
वेस्टइंडीज की टीम ने यह जीत तेज गेंदबाज जोसेफ अलजारी के परिवार को समर्पित किया है. अलजारी अपनी मां के निधन के बावजूद शनिवार को मैच खेलने के लिए मैदान में उतरे थे.
🇦🇬 @WindiesCricket bowler Alzarri Joseph was told this morning his mum had sadly passed away.
🌴 He insisted to carry on playing against @EnglandCricket.
🏏 He went on to take 2 wickets for 12 runs, helping @WindiesCricket to a win inside 3 days.
🙏 A true warrior. pic.twitter.com/ehln4rnGE3
— SPORF (@Sporf) February 3, 2019
पिछले साल जून में श्रीलंका के खिलाफ वेस्टइंडीज की तीसरे टेस्ट में हार के दौरान भी होल्डर को धीमी ओवर गति का दोषी पाया गया था.
आईसीसी ने कहा, ‘(मैच रेफरी) जेफ क्रो ने होल्डर को निलंबित किया है, क्योंकि सभी चीजों पर गौर करने के बाद वेस्टइंडीज की टीम ने निर्धारित लक्ष्य से दो ओवर कम फेंके.’
सीरीज में अब तक सात विकेट चटकाने के अलावा 229 रन बनाने वाले 27 साल के इस ऑलरांउडर पर मैच फीस का 40 प्रतिशत जुर्माना भी लगाया गया है, जबकि वेस्टइंडीज टीम के अन्य खिलाड़ियों पर 20 प्रतिशत जुर्माना लगा है.