scorecardresearch
 

Ind Vs Eng 1st ODI: बुमराह-शमी के आगे पानी मांगते दिखे अंग्रेज, भारत के खिलाफ बनाया सबसे कम स्कोर

जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में हुई घातक तेज गेंदबाजी ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों की हालत खराब कर दी. इंग्लैंड पहले वनडे में सिर्फ 110 का स्कोर बना पाई, जो भारत के खिलाफ वनडे में उसका सबसे कम स्कोर है.

Advertisement
X
England Batters (Getty)
England Batters (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पहले वनडे में सिर्फ 110 पर आउट हुई इंग्लैंड
  • वनडे में भारत के खिलाफ इंग्लैंड का सबसे कम स्कोर

द ओवल में मंगलवार (12 जुलाई) को खेले गए वनडे सीरीज़ के पहले मैच में भारतीय तेज़ गेंदबाज़ी ने कहर बरपाया. एक तरफ जसप्रीत बुमराह और दूसरी तरफ मोहम्मद शमी की घातक बॉलिंग के आगे इंग्लैंड के बल्लेबाज पानी मांगते हुए दिखे. हाल ये हुआ कि इंग्लैंड 110 के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गई, जो उसका भारत के के खिलाफ वनडे में सबसे कम स्कोर है.

वनडे में इंग्लैंड का सबसे कम स्कोर
•    86 बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2001 ओवर- 32.4
•    88 बनाम श्रीलंका, 2003 ओवर- 46.1
•    89 बनाम न्यूजीलैंड, 2002 ओवर 37.2
•    93 बनाम ऑस्ट्रेलिया, 1975 ओवर 36.2 
•    94 बनाम ऑस्ट्रेलिया, 1979 ओवर 31.7 (8 बॉल वाले)

Advertisement

मैच की लाइव कवरेज के लिए क्लिक करें

भारत के खिलाफ इंग्लैंड का सबसे कम स्कोर
•    110, ओवर-  25.2, द ओवल, 2022
•    125, ओवर- 37, जयपुर 2006
•    149, ओवर- 41.2, सिडनी 1985
•    155, ओवर- 42.2, रांची 2013

ओवल में सबसे कम स्कोर
•    इंग्लैंड 103, 1999
•    इंग्लैंड 110, 2022
•    श्रीलंका 121, 2011
•    जिम्बाब्वे 123, 1999

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी थी. द ओवल में ये फैसला सही साबित हुआ और शुरुआत से ही भारतीय बॉलर्स को स्विंग मिलने लगी. जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की जोड़ी ने मौसम का फायदा उठाया और इंग्लैंड पर कहर बरपा दिया.

हालात ये थे कि इंग्लैंड ने अपने शुरुआती तीन विकेट सिर्फ 7 के स्कोर पर, जबकि 26 के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद भी इंग्लैंड की हालत नहीं सुधरी और स्कोर 68 रन पर ही 8 विकेट गिर गए थे. अंत में पुछल्ले बल्लेबाजों ने कुछ जोर लगाया, लेकिन 110 के स्कोर पर टीम ऑलआउट हो गई.

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement