scorecardresearch
 

लीड्स टेस्ट: जीत के लिए न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को दिया 455 रनों का लक्ष्य

हेडिंग्ले लीड्स में जारी दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन सोमवार को मेहमान टीम न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी आठ विकेट पर 454 रन बनाकर घोषित कर दी.

Advertisement
X
दूसरे टेस्ट पर न्यूजीलैंड की पकड़ मजबूत
दूसरे टेस्ट पर न्यूजीलैंड की पकड़ मजबूत

हेडिंग्ले लीड्स में जारी दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन सोमवार को मेहमान टीम न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी आठ विकेट पर 454 रन बनाकर घोषित कर दी. इस तरह यह टेस्ट मैच जीतने के लिए अब इंग्लैंड के सामने चौथी पारी में 455 रनों की चुनौती है. दोनों ही टीमों ने पहली पारी में 350 रनों का समान स्कोर खड़ा किया था.

Advertisement

तीसरे दिन के स्कोर छह विकेट पर 338 रन से आगे खेलते हुए न्यूजीलैंड ने चौथे दिन 8 विकेट पर 454 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. चौथे दिन न्यूजीलैंड ने मात्र 16 ओवर खेले और 116 रन बना डाले. मेहमान टीम के लिए बी जे वॉटलिंग ने 120, मार्क क्रेग ने नाबाद 58 और टिम साउदी ने 40 रनों की पारी खेली.

इससे पहले तीसरे दिन मार्टिन गुप्तिल 70, कप्तान ब्रेंडन मैक्कुलम 55 और रॉस टेलर 48 रन बनाकर आउट हुए थे. न्यूजीलैंड की इस दूसरी पारी में इंग्लैंड के मार्क वुड 3 जबकि जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड ने 2-2 विकेट झटके. मोइन अली को भी एक विकेट हासिल हुआ.

न्यूजीलैंड पहली पारी में टॉम लाथम (84) और ल्यूक रोंची (88) की बदौलत 350 रन बना सका था. कप्तान ब्रेंडन मैक्लम (41) और मार्क क्रेग (41) ने भी उपयोगी पारियां खेली थीं.

Advertisement

न्यूजीलैंड की पहली पारी के जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी भी 350 रनों पर सिमट गई. इंग्लैंड के लिए पहली पारी में एडम लिथ (107) और कप्तान एलिस्टर कुक (75) सर्वोच्च स्कोरर रहे. निचले क्रम पर ब्रॉड ने 46 रनों की तेज उपयोगी पारी खेली. न्यूजीलैंड की ओर से पहली पारी में साउदी ने चार, जबकि ट्रेंट बोउल्ट और मार्क क्रेग ने दो-दो विकेट चटकाए थे.

तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला में इंग्लैंड लॉर्ड्स में हुआ पहला मैच जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर चुका है.

Advertisement
Advertisement