वर्ल्ड टी20 2014 में नीदरलैंड के खिलाफ शिकस्त झेलने वाली इंग्लैंड टीम के कप्तान इयॉन मोर्गन ने कहा कि उनकी टीम आईसीसी वर्ल्ड टी20 के ग्रुप मैच में अफगानिस्तान को हल्के में नहीं लेगी. इंग्लैंड की टीम को 2014 वर्ल्ड टी20 से बाहर होने के बाद लीग मैच में नीदरलैंड के खिलाफ भी 45 रन की शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था.
इयॉन मोर्गन ने कहा, ‘मुझे लगता है कि उनकी (अफगानिस्तान की) टीम खतरनाक है. वे रोमांचक क्रिकेट खेलते हैं. अगर 10 साल पहले ही बात होती तो हमें उनके बारे में काफी नहीं पता होता लेकिन अब हमें उनके बारे में काफी पता है. हमारी प्राथमिकता जीतना है. यह बड़ा मैच है. निश्चित तौर पर हम अफगानिस्तान को हल्के में नहीं ले रहे. सबसे पहले हमें मैच में सही मानसिकता के साथ उतरना होगा. हमारा ध्यान बाकी बचे दो ग्रुप मैचों पर है. जीत दर्ज करना महत्वपूर्ण है.’
शहजाद बड़ा खतरा
मॉर्गन अफगानिस्तान के आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद की बल्लेबाज के रूप में क्षमता से भी अच्छी तरह वाकिफ हैं उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि वह (शहजाद) अच्छा बल्लेबाज है. मुझे लगता है कि किसी एक खिलाड़ी के बारे में बोलना गलत होगा. एक टीम के रूप में वह काफी मजबूत और विध्वंसक हैं.’ इंग्लैंड के कप्तान ने हालांकि कहा कि वे इस मैच के लिए मिलने वाली पिच को लेकर अनिश्चित हैं और इसलिए अंतिम एकादश का फैसला मैच से ठीक पहले ही किया जाएगा.
इंग्लैंड की गेंदबाजी कमजोर कड़ी
इंग्लैंड की टीम एक जीत और एक हार के साथ टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पंहुचने की जद्दोजहद में लगी है. नेट रन रेट के हिसाब से वो ग्रुप में फिलहाल चौथे नंबर की टीम बनी हुई है. दक्षिण अफ्रीका पर शानदार जीत से वर्ल्ड टी20 अभियान पटरी पर वापस लाने वाली इंग्लैंड की टीम इस मैच में अपने गेंदबाजी की कमियों को दूर करने की कोशिश भी करेगी.
टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में वेस्टइंडीज से मिली छह विकेट की हार में क्रिस गेल की धुंआधार बल्लेबाजी से आहत इंग्लैंड के लिए हालात ‘करो या मरो’ के थे, उसने जो रूट की शानदार बल्लेबाजी के दम पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बड़े स्कोर वाले मुकाबले में दो विकेट की जीत दर्ज कर अपनी उम्मीदें जीवंत रखी हैं.
इंग्लैंड ने 230 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए रूट ने 44 गेंद में 83 रन की आक्रामक पारी के दम पर जीत दर्ज की. अगर रूट ऐसा प्रदर्शन नहीं करते तो इंग्लैंड लगभग टूर्नामेंट से बाहर ही हो गया होता क्योंकि उसके गेंदबाजों ने लगातार दूसरे मैच में काफी रन लुटाए थे. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज डेविड विले और रीस टोपले के दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ प्रदर्शन को बेकार कहा जा सकता है जिनकी गेंदों पर मैदान के चारों ओर काफी रन बने. क्रिस जॉर्डन और बेन स्टोक्स भी काफी खर्चीले रहे. मोईन अली और आदिल राशिद की स्पिन जोड़ी अच्छी रही, हालांकि उन्होंने भी काफी रन लुटाए और इंग्लैंड के लिए अहम होगा कि यह जोड़ी कितना प्रभावशाली प्रदर्शन करती है.
इंग्लैंड पांच टीमों के ग्रुप में चौथे स्थान पर है और आज की जीत निश्चित रूप से मॉर्गन की टीम तालिका में ऊपर हो जाएगी.