इंग्लैंड का शीषर्क्रम एक बार फिर सस्ते में आउट हो गया लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन बुधवार को दूसरी पारी में तीन विकेट पर 116 रन बनाकर उसने कुल 220 रन की बढ़त हासिल कर ली.
जर्मेन ब्लैकवुड के पहले टेस्ट शतक के दम पर वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 295 रन बनाए. इंग्लैंड के लिये जेम्स ट्रेडवेल ने 26 ओवर में 47 रन देकर चार विकेट लिए जिससे मेजबान को पहली पारी में 104 रन की बढ़त मिल गई.
दूसरी पारी में इंग्लैंड ने जोनाथन ट्रॉट और कप्तान एलिस्टेयर कुक के विकेट जल्दी गंवा दिए. दोनों को जेरोम टेलर ने पवेलियन भेजा. पहली पारी के शतकवीर इयान बेल रन आउट हो गए जिससे इंग्लैंड का स्कोर एक समय तीन विकेट पर 52 रन हो गया. तीसरे दिन का खेल समाप्त होने पर जो रूट 32 और गैरी बैलेंस 44 रन बनाकर खेल रहे थे.
इससे पहले वेस्टइंडीज ने मंगलवार के स्कोर चार विकेट पर 155 रन से आगे खेलना शुरू किया. ट्रेडवेल ने शिवनारायण चंद्रपाल को 46 रन पर पवेलियन भेजा. इसके बाद जैसन होल्डर और केमार रोच भी नहीं टिक सके. वेस्टइंडीज ने आखिरी चार विकेट 19 रन के भीतर गंवा दिए.
छह घंटे क्रीज पर टिके रहने वाले ब्लैकवुड 112 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने अपना शतक 205 गेंद में 13 चौकों और दो छक्कों की मदद से पूरा किया.
इनपुटः भाषा