scorecardresearch
 

एशेजः कार्डिफ टेस्ट में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 169 रनों से हराया

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच सम्मान की लड़ाई माने जाने वाली एशेज सीरीज के पहले टेस्ट में मेजबान अंग्रेजों ने बाजी मारते हुए कंगारुओं को 169 रनों से धो डाला.

Advertisement
X
इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को हराया
इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को हराया

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच सम्मान की 'लड़ाई' माने जाने वाली एशेज सीरीज के पहले टेस्ट में मेजबान अंग्रेजों ने बाजी मारते हुए कंगारुओं को 169 रनों से धो डाला. मैच के आखिरी दिन स्टुअर्ट ब्रॉड और मोइन अली की अगुवाई में अंग्रेज गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को 242 पर समेट डाला.

Advertisement

ऑस्ट्रेलियाई टीम डेविड वार्नर (52) और स्टीव स्मिथ (33) के बीच दूसरे विकेट के लिए हुए 78 रनों तथा मिशेल जॉनसन (77) और मिशेल स्टार्क (17) के बीच आठवें विकेट के लिए हुई 72 रनों की साझेदारी के बावजूद मैच नहीं बचा सकी. इंग्लैंड के लिए स्टुअर्ट ब्रॉड और मोइन अली ने तीन-तीन, जबकि मार्क वुड और जोए रूट ने दो-दो विकेट हासिल किए.

मैन ऑफ द मैच बने रूट
रूट ने इंग्लैंड के लिए पहली पारी में 134 और दूसरी पारी में 60 रनों की पारी खेली, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. इंग्लैंड ने पहली पारी में रूट की शतकीय पारी और गैरी बालांस (61), बेन स्टोक्स (52) और मोइन अली (77) की उपयोगी पारियों की बदौलत 430 रन बनाए थे, जबकि दूसरी पारी में बेल (60) और रूट की बदौलत टीम 289 रन बना सकी.

Advertisement

दूसरी ओर पहली पारी में क्रिस रोजर्स (95) की बेहतरीन बल्लेबाजी के बावजूद ऑस्ट्रेलिया 308 रनों पर सिमट गया और शनिवार को मैच के चौथे दिन चौथी पारी खेलने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम रोजर्स (10) के रूप में जल्द ही पहला विकेट गंवा बैठी. इसके बाद वार्नर और स्मिथ ने साझेदारी कर टीम को संभालने की पूरी कोशिश की, हालांकि लंच से ठीक पहले वार्नर, मोइन अली की गेंद पर एलबीडब्ल्यू करार दे दिए गए.

वार्नर के आउट होते ही पलटा मैच
वार्नर के जाने के बाद जैसे ऑस्ट्रेलियाई पारी का आधार ही टूट गया हो. अगले 12 ओवरों में ऑस्ट्रेलिया ने 25 रन जोड़ने में चार विकेट और गंवा दिए. टी ब्रेक से ठीक पहले शेन वाटसन (19) भी वुड की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट दिए गए. दूसरे सेशन में ऑस्ट्रेलिया ने पांच विकेट गंवा दिए और पूरी टीम 200 के अंदर सिमटती नजर आने लगी थी. लेकिन जॉनसन और स्टार्क ने ऑस्ट्रेलियाई संघर्ष को थोड़ी धार दी और इंग्लैंड को जीत के लिए लंबा इंतजार करवाया.

इंग्लैंड का पलटवार
आखिरकार रूट ने पहले स्टार्क को एडम लिथ के हाथों कैच करा इस साझेदारी को तोड़ा, फिर 94 गेंद में नौ चौके और दो छक्के लगाकर खेल रहे जॉनसन की पारी भी लिथ के ही हाथों खत्म करवा दी. पिछली बार 0-5 से एशेज गंवाने वाली इंग्लैंड ने इसके साथ ही पलटवार करते हुए इस बार पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली. अब दोनों देश 16 से 20 जुलाई के बीच लॉर्ड्स में दूसरा टेस्ट खेलेंगे.

Advertisement
Advertisement