इंग्लैंड के लिए 2021 कुछ खास नहीं रहा. साल के अंत में एशेज में मिली बुरी हार के बाद लगातार बदलाव की मांग उठी. एशेज के बाद वेस्टइंडीज में 5 मुकाबलों की टी-20 सीरीज में भी टीम को 2-3 से मात मिली. इन नाकामियों की वजह से एश्ले जाइल्स ने इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के मैनेजिंग डायरेक्टर के पद से इस्तीफा दे दिया है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने इस ओर भी इशारा किया कि उन्हें अपने इस पद को छोड़ने का बोर्ड की तरफ से आदेश भी दिया गया.
जाइल्स ने छोड़ा मैनेजिंग डायरेक्टर का पद
इंग्लैंड के लिए 54 टेस्ट और 62 वनडे खेल चुके लेफ्ट आर्म स्पिनर एश्ले जाइल्स पिछले 3 साल से यह पद संभाल रहे थे. जाइल्स के मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर रहते इंग्लैंड ने 2019 का विश्व कप जीता था. जाइल्स की जगह इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस को इस पद का अंतरिम कार्यभार सौंपा गया है. जाइल्स ने यह पद दिसंबर 2018 में संभाला था. अपने पद से इस्तीफा देने के बाद जाइल्स ने बोर्ड की तरफ से मिले मौके के लिए धन्यवाद दिया है.
3 साल का सफल कार्यकाल
एश्ले जाइल्स ने कहा, 'पिछले कुछ साल काफी चुनौतीपूर्ण रहे हैं और मुझे इस बात पर गर्व है कि हम सबसे कठिन परिस्थितियों में भी अच्छा करने में सक्षम हैं. इसने निस्संदेह इंग्लैंड और वेल्स में खेल के भविष्य की रक्षा की है... इन सभी चुनौतियों के बावजूद हम 2019 में विश्व कप जीतने में कामयाब रहे, हम टॉप रैंक टी-20 टीम बने और हमारी अंडर-19 टीम पिछले 24 सालों में पहली बार विश्व कप के फाइनल में पहुंची है.'
पूर्व इंग्लिश स्पिनर ने कहा कि वह अब अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहते हैं. इंग्लैंड के लिए साल 2021 काफी बुरा रहा था. इंग्लैंड ने घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज 0-1 गंवाई, भारतीय टीम के खिलाफ घर में 4 टेस्ट में 2 टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा, इसके बाद साल के अंत में एशेज और साल 2022 की शुरुआत में ही वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है. लगातार हार के बाद इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान और कोच को बदलने की भी मांग उठ रही है.