scorecardresearch
 

England Tour of India: 'आप गलत हैं, हमने भारत के ख‍िलाफ...', केव‍िन पीटरसन के बयान पर ब्रैंडन मैक्कुलम का पलटवार

इंग्लैंड के मुख्य कोच ब्रैंडन मैक्कुलम ने उन बातों को खारिज कर दिया है कि उनकी टीम ने भारत के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के लिए पर्याप्त तैयारी नहीं की थी.

Advertisement
X
England Head Coach Brendon McCullum.(Getty)
England Head Coach Brendon McCullum.(Getty)

भारत के खिलाफ हाल में समाप्त हुई वनडे सीरीज में इंग्लैंड का सूपड़ा साफ हो गया. इस करारी हार से नाराज दिग्गज केविन पीटरसन ने खिलाड़ियों की तैयारी पर सवाल उठाए थे. अब इंग्लैंड के मुख्य कोच ब्रैंडन मैक्कुलम को सफाई देनी पड़ी है. उन्होंने उन बातों को खारिज कर दिया है कि उनकी टीम ने भारत के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के लिए पर्याप्त तैयारी नहीं की थी.

Advertisement

केविन पीटरसन और रवि शास्त्री ने बुधवार को खेले गए तीसरे वनडे मैच के दौरान कमेंट्री करते हुए कहा था कि जो रूट को छोड़कर इंग्लैंड के किसी भी खिलाड़ी ने वनडे सीरीज के लिए पर्याप्त तैयारी नहीं की थी. भारत ने इस सीरीज के तीनों मैच जीतकर क्लीन स्वीप किया था.

मैक्कुलम ने इंग्लैंड की तीसरे वनडे में हार के बाद ‘टॉकस्पोर्ट’ से कहा, ‘यह पूरा बयान ही तथ्यात्मक रूप से गलत है कि हमने अच्छी तैयारी नहीं की थी.’ उन्होंने कहा, ‘हम बहुत अच्छी तैयारी के साथ यहां आए थे. हमारे खिलाड़ी काफी क्रिकेट खेल कर यहां आए थे. परिणाम अनुकूल नहीं रहने पर यह कहना आसान हो जाता है कि हमने पर्याप्त तैयारी नहीं की थी.’

इंग्लैंड की टीम ने नागपुर में खेले गए पहले वनडे से पूर्व ट्रेनिंग सेशन में भाग लिया था, लेकिन इसके बाद अगले दो मैचों में उसने अनौपचारिक अभ्यास सत्र का विकल्प चुना था.

Advertisement

अगले हफ्ते पाकिस्तान और दुबई में होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड को अपने आखिरी वनडे मैच में भारत से 142 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड को वनडे सीरीज से पहले पांच मैच की टी20 सीरीज में भी भारत से 1-4 से हार का सामना करना पड़ा था.

मैक्कुलम ने जैकब बेथेल (हैमस्ट्रिंग) और जेमी स्मिथ (पिंडली) की चोटों का भी हवाला दिया. उन्होंने कहा, ‘हमारे खेलने की एक शैली, एक तरीका है जिस पर हम पूरा विश्वास करते हैं. हमारे कुछ खिलाड़ी चोटों से जूझ रहे हैं. आखिरकार जो कहा गया है वह तथ्यात्मक रूप से गलत है और हम जिस पर विश्वास करते हैं उस पर कायम रहेंगे.’
 

Live TV

Advertisement
Advertisement