Shubman Gill-Shreyas Iyer Test Cricket: टीम इंडिया के दो खिलाड़ी शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर टेस्ट क्रिकेट में लगातार निराश कर रहे हैं. इसके बावजूद उन्हें मौके दिए जा रहे हैं. इन दोनों खिलाड़ियों ने पिछले एक साल में ऐसा कुछ भी नहीं किया, जिसके दम पर उन्हें टीम में बरकरार रखा जाए. ऐसे में घरेलू क्रिकेट में धूम मचाने वाले सरफराज खान को मौका दिया जा सकता था. सरफराज को खिलाने की वकालत तो एबी डीविलियर्स और हरभजन सिंह जैसे दिग्गजों ने भी की थी.
इसके बावजूद रोहित शर्मा और हेडकोच राहुल द्रविड़ ने शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर को इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में भी मौका दिया और नतीजा सबके सामने है. श्रेयस अय्यर 27 तो शुभमन गिल 34 रन बनाकर चलते बने.
शुभमन गिल को टेस्ट क्रिकेट में लगी जंग
शुभमन गिल को लेकर यह बात सामने आ चुकी है, वो केवल एक ही फॉर्मेट यानी वनडे के खिलाड़ी हैं. हैदराबाद में भी गिल पहली पारी में 23 तो दूसरी पारी में 0 पर चलते बने थे. गिल पिछली 12 टेस्ट पारियों में 18.81 के एवरेज से 207 रन बना पाए हैं.
इसमें एक भी 50 प्लस का स्कोर शामिल नहीं है. शुभमन गिल ने अपना आखिरी शतक टेस्ट 9 मार्च 2023 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद में लगाया था. गिल ने अब तक 22 टेस्ट मैचों में 1097 रन बनाए हैं, इसमें उनका एवरेज 29.64 का है.
भारत- इंग्लैंड टेस्ट सीरीज की फुल कवरेज
हाल में गिल के प्रदर्शन पर भारत के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले ने भी सवाल उठाए थे. कुंबले ने कहा था कि खराब फॉर्म से जूझ रहे शुभमन गिल के पास टीम में जिस तरह की सुरक्षा है, वह कभी चेतेश्वर पुजारा को नहीं मिली. ऐसे में उम्मीद है सेलेक्टर्स अगले 3 मैचों में टीम इंडिया में बदलाव के बारे में जरूर सोचेंगे. वहीं रवि शास्त्री ने कमेंट्री के दौरान गिल के बारे में कहा कि आपको यह ध्यान रखना चाहिए कि पुजारा बाहर इंतजार कर रहे हैं. उनका रणजी में फॉर्म शानदार रहा है.
गिल केवल वनडे में चलते हैं
शुभमन गिल के क्रिकेट के आंकड़े देखे जाएं तो उनका बल्ला केवल वनडे में गरजता है. गिल ने अब तक 44 वनडे में 61.37 के एवरेज और 103.46 के स्ट्राइक रेट से 2271 रन बनाए हैं. इसमें 6 शतक भी शामिल हैं.
गिल का क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में प्रदर्शन संतोषजनक रहा, यहां उन्होंने 9 मैचों में 44.25 के एवरेज और 106.94 के स्ट्राइक रेट से 354 रन बनाए.
दूसरी तरफ गिल ने 14 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जहां उन्होंने 25.76 के एवरेज और 147.57 के स्ट्राइक रेट से 335 रन बनाए हैं, इसमें एक शतक शामिल है.
श्रेयस अय्यर भी टेस्ट क्रिकेट में 'फुस्स'
टेस्ट क्रिकेट में शुभमन की तरह श्रेयस का भी आंकड़ा कुछ अच्छा नहीं है. उन्होंने पिछली 11 पारियों में महज 158 रन बनाए हैं. इस दौरान श्रेयस का उच्चतम स्कोर 35 रहा, जो उन्होंने हैदराबाद में खेले गए पिछले मैच में बनाया था. श्रेयस का एकमात्र टेस्ट शतक उनके डेब्यू मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर में आया था. तब उन्होंने मैच की दो पारियों में 105 और 65 रनों का स्कोर बनाया था.
श्रेयस अय्यर: टेस्ट vs वनडे का रिकॉर्ड
अय्यर ने अब तक अपने 14 टेस्ट मैचों में 782 रन 37.23 के एवरेज से बनाए हैं. इसके उलट अय्यर का वनडे रिकॉर्ड शानदार है. अय्यर ने 59 वनडे मैचों में 2383 रन 49.64 के एवरेज से बनाए हैं. वहीं, उन्होंने 51 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 1104 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका एवरेज 30.66 का रहा है.
ODI वर्ल्ड कप में हिट थे श्रेयस
श्रेयस अय्यर वनडे वर्ल्ड कप में सुपर हिट रहे थे, वो वर्ल्ड कप की 11 पारियों में सुपर हिट रहे थे. पर फाइनल में जाकर उनका बल्ला फुस्स हो गया था. अय्यर ने 11 मैचों में 530 रन बनाए थे. इस दौरान उनका एवरेज 66.25 और स्ट्राइक रेट 113.24 था.