इंग्लैंड की टीम इन दिनों श्रीलंका के दौरे पर है, जहां वह फिलहाल वनडे सीरीज खेलने में व्यस्त है. तीसरे वनडे से पहले सोमवार को इंग्लैंड की टीम ने जमकर प्रैक्टिस की, लेकिन इस दौरान एक मैदान पर एक खतरनाक शिकारी भी आ पहुंचा, वो कोई और नहीं बल्कि एक सांप था.
दरअसल, बुधवार को होने वाले तीसरे वनडे से पहले अभ्यास के दौरान इंग्लैंड टीम के नेट के पास एक सांप पहुंच गया. इस घटना के वीडियो को इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने ट्विटर अकाउंट शेयर किया.
ECB ने ट्वीट किया, 'सुबह अभ्यास में बिन बुलाया मेहमान.' वीडियो में दो लोग पाइप से बुरी तरह उलझे सांप को हटाने की कोशिश कर रहे हैं. वीडियो करीब 12 सेकंड का है. दूसरी ओर आसपास से गुजरने वाले और स्टाफ इस सांप के फोटो खींचने और वीडियो बनाने में व्यस्त हैं.
A surprise visitor to training this morning... 🐍 pic.twitter.com/ETdHFMuQ2x
— England Cricket (@englandcricket) October 15, 2018
हालांकि इस सांप की वजह से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. इंग्लिश टीम श्रीलंका से पांच वनडे, एक टी-20 और तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए श्रीलंका आई हुई है. वनडे सीरीज में इंग्लैंड 1-0 से आगे है. जबकि एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था.
शनिवार को इंग्लैंड ने दूसरे वनडे मैच में मेजबान श्रीलंका को 31 रनों से हरा दिया. इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान इयोन मोर्गन (92), जोए रूट (71) की बेहतरीन पारियों के दम पर निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 278 रन बनाए थे.
श्रीलंका ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 29 ओवरों में पांच विकेट खोकर 140 रन बना लिए थे तभी बारिश ने दस्तक दी और दोबारा मैच नहीं हो सका. अंपायरों ने डकवर्थ लुइस नियम के हिसाब से इंग्लैंड को विजेता घोषित कर दिया.