scorecardresearch
 

Australia vs England: बटलर ने टपकाया आसान कैच, खुद बल्लेबाज को नहीं हुआ विश्वास- VIDEO

पहले टेस्ट मैच में करारी हार के बाद इंग्लैंड टीम एडिलेड टेस्ट के शुरुआती दिन निराशाजनक प्रदर्शन किया. इंग्लिश फील्डरों ने मैदान पर कुछ बेहतरीन मौके गंवाए, जिसके चलते ऑस्ट्रेलियाई टीम ने खराब शुरुआत के बावजूद पहले दिन दो विकेट खोकर 221 रन बना लिए.

Advertisement
X
Jos Buttler (getty)
Jos Buttler (getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पहले दिन मार्नस लाबुशेन ने नाबाद 95 रन 
  • जोस बटलर ने दिए दो आसान मौके

Australia vs England: पहले टेस्ट मैच में करारी हार के बाद इंग्लैंड टीम एडिलेड टेस्ट के शुरुआती दिन निराशाजनक प्रदर्शन किया. इंग्लिश फील्डरों ने मैदान पर कुछ बेहतरीन मौके गंवाए, जिसके चलते ऑस्ट्रेलियाई टीम ने खराब शुरुआत के बावजूद पहले दिन दो विकेट खोकर 221 रन बना लिए. स्टंप्स के समय मार्नस लाबुशेन 95 और स्टीव स्मिथ 18 रन बनाकर क्रीज पर डटे थे.

Advertisement

अब दूसरे दिन लाबुशेन अपना शतक जड़ने की पूरी कोशिश करेंगे. वैसे लाबुशेन को इस पारी में अबतक भाग्य का भरपूर साथ मिला है और उन्हें दोनों जीवनदान मिल चुके हैं. लाबुशेन को दोनों जीवनदान विकेटकीपर जोस बटलर ने दिए. वैसे, सुबह के सत्र में बटलर ने डाइव लगाकर एक हाथ से मार्कस हैरिस का शानदार कैच पकड़ा था, लेकिन ये दो कैच इंग्लिश टीम को भारी पड़ सकता है.

पहला कैच 35वें ओवर में गिरा, जब लाबुशेन 21 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे. बटर ने डाइव लगाकर कैच पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह असफल रहे.

फिर लाबुशेन का अगला कैच शुरुआती दिन खेल के अंतिम घंटे में छूटा. बटलर इस मौके पर बेहद आसान से कैच को लपक नहीं पाए. इसके बाद विकेटकीपर ने शर्म के मारे दस्ताने से अपना चेहरा छुपा लिया. लाबुशेन उस समय 95 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे और हम दूसरे दिन देखेंगे कि जो रूट एंड कंपनी के लिए मिस कितनी महंगी साबित होगी.

Advertisement

वह कैच छूटना 'अविश्वसनीय' था

अपनी नाबाद पारी के दौरान लाबुशेन ने अपने 2000 रन भी पूरे कर लिए. लाबुशेन ने टेस्ट क्रिकेट में इनिंग्स के लिहाज से सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले पांचवें क्रिकेटर हैं. इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने 34 पारियां ली हैं. पारियों के लिहाज से सबसे तेजी 2000 रन पूरा करने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में लाबुशेन के हमवतन सर डॉन ब्रैडमेन पहले नंबर पर हैं. ब्रैडमैन ने महज 22 पारियों में दो हजार रन पूरे कर लिए थे.

लाबुशेन ने पहले दिन के खेल की समाप्ति के बाद कहा, 'शायद आखिरी स्टेज काफी दिलचस्प था और मेरे धैर्य की कड़ी परीक्षा ली गई. बटलर का उस कैच को छोड़ना अविश्वसनीय था, लेकिन मेरा काम उस मिले मौके को भुनाने पर है.'

 


 

Advertisement
Advertisement