scorecardresearch
 

England vs Australia T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड में 'करो या मरो' की जंग आज, मैच पर मंडराया बारिश का खतरा

ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आज एक बड़ा मैच होना है. यह मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 'करो या मरो' की जंग रहेगा. हारने वाली टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर होने की कगार पर पहुंच जाएगी. इस मैच पर बारिश का भी खतरा मंडराने लगा है...

Advertisement
X
Aaron Finch vs Jos Buttler (@ICC)
Aaron Finch vs Jos Buttler (@ICC)

England vs Australia T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप 2022 की मेजबानी कर रही ऑस्ट्रेलियाई टीम पर अब सेमीफाइनल की रेस से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है. उसका तीसरा मैच आज दोपहर में डेढ़ बजे इंग्लैंड के खिलाफ होना है. इस मैच में हारने वाली टीम लगभग सेमीफाइनल से बाहर होने की कगार पर पहुंच जाएगी. 

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच यह मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर होना है. इतना ही नहीं, इस मैच पर बारिश का भी संकट मंडराने लगा है. इसी मैदान पर आज सुबह इसी ग्रुप-1 की दो टीमों अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच मुकाबला होना था, जो बारिश के कारण बगैर टॉस के ही रद्द कर दिया गया.

पॉइंट्स टेबल में क्या स्थिति है ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की?

सेमीफाइनल की दौड़ में मजबूती से बने रहने के लिए दोनों ही टीम ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को यह मैच जीतना जरूरी है. जो भी टीम यह मैच जीतेगी, वह अपने ग्रुप-1 में 4 पॉइंट्स के साथ टॉप पर पहुंच जाएगी. हारने वाली टीम के 3 मैच में दो ही पॉइंट्स रहेंगे. ऐसे में उसके सिर पर सेमीफाइनल की रेस से बाहर होने का खतरा मंडराने लगेगा. 

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया को न्यूजीलैंड से हार मिली थी

यदि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच यह मैच बारिश के कारण रद्द होता है, इसके साथ ही दोनों टीमों के बीच यदि एक-एक पॉइंट बांट दिया जाता है, तो इससे दोनों ही टीमों के लिए खतरे की घंटी बज जाएगी. क्योंकि इसके बाद ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड दोनों के ही 3-3 पॉइंट्स हो जाएंगे. साथ ही उनके 3-3 मैच भी हो चुके होंगे. ऐसे में फिर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को बाकि टीमों की हार-जीत पर निर्भर रहना पड़ सकता है.

अब तक आयरलैंड से हार चुकी है इंग्लैंड टीम

बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम को अपने पहले ग्रुप मैच में न्यूजीलैंड के हाथों हार झेलनी पड़ी थी. इसके बाद दूसरे मैच में उसने श्रीलंका को करारी शिकस्त दी. इस तरह ऑस्ट्रेलिया के अभी सिर्फ 2 अंक हैं. जबकि इंग्लैंड ने अपने पहले मैच में अफगानिस्तान को हराया था. जबकि दूसरे मैच में उसे डकवर्थ लुईस नियम के कारण आयरलैंड से हार मिली थी. इस तरह उसके भी अभी 2 ही अंक हैं.

 

Advertisement
Advertisement