scorecardresearch
 

चैंपियंस ट्रॉफी 2017: मेजबान इंग्लैंड ने उद्घाटन मैच में बांग्लादेश को दी 8 विकेट से मात

306 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम ने 2 विकेट खोकर 308 रन बना लिए और ये मैच 8 विकेट से अपने नाम कर लिया.

Advertisement
X
जो रूट
जो रूट

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 का उद्घाटन मैच गुरूवार को ग्रुप A की टीम मेजबान इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच लंदन के केनिंगटन ओवल स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने इंग्लैंड की टीम को जीत के लिए 306 रन का टारगेट दिया. इसके जवाब में 306 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम ने 2 विकेट खोकर 308 रन बना लिए और ये मैच 8 विकेट से अपने नाम कर लिया.

Advertisement

इंग्लैंड की तरफ से जो रुट ने 133* और एलेक्स हेल्स ने 95 रनों की शानदार पारी खेलकर बांग्लादेश के स्कोर को बौना साबित कर दिया. इसके अलावा कप्तान मॉर्गन ने 75* रनों की तेज तर्रार पारी खेली.बांग्लादेश के सभी गेंदबाज महंगे साबित हुए और इंग्लिश बल्लेबाजों के सामने बेबस दिखे. बांग्लादेशी कप्तान मशरफे मुर्तजा और सब्बीर रहमान ने 1-1 विकेट अपने नाम किए.

स्कोरबोर्ड

इंग्लैंड के विकेट्स
लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही और केवल 6 रन के स्कोर पर उसका पहला विकेट गिर गया. इंग्लैंड की टीम को पहला झटका 2.3 ओवर में मशरफे मुर्तजा ने दिया, जब उनकी बॉल पर जेसन रॉय (1) मुस्तफिजुर रहमान के हाथों कैच आउट हो गए.दूसरा विकेट 27.6 ओवर में 165 के स्कोर पर गिरा, जब एक बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में एलेक्स हेल्स (95) को सब्बीर रहमान की बॉल पर सुन्जामुल ने कैच कर लिया.

Advertisement

बांग्लादेश की पारी
टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए बांग्लादेश ने तमीम इकबाल (128) और मुश्फिकुर रहीम (79) की पारियों की बदौलत इंग्लैंड के सामने 306 रन का लक्ष्य रखा. इंग्लैंड की ओर से लियाम प्लंकेट ने 4/59 विकेट लिए, तो वहीं जैक बॉल (1/82) और बेन स्टोक्स (1/42) ने 1-1 विकेट लिया.

बांग्लादेश के विकेट्स
बांग्लादेश को पहला झटका 11.6 ओवर में बेन स्टोक्स ने दिया. जब उनकी बॉल पर सौम्य सरकार को बेयरस्टॉ ने कैच कर लिया.बांग्लादेश का दूसरा विकेट इमरुल कायस (19) के रूप में गिरा. 19.2 ओवर में लियाम प्लंकेट ने उन्हें मार्क वुड के हाथों कैच करा दिया.

टीम को तीसरा झटका 45वें ओवर में लगा. इस ओवर में लगातार दो बॉल पर दो विकेट गिर गए. तीसरा विकेट 44.3 ओवर में 261 के स्कोर पर गिरा. जब सेन्चुरी लगाने वाले तमीम इकबाल (128), लियाम प्लंकेट की बॉल पर मार्क वुड को कैच दे बैठे.

अगली ही बॉल पर चौथा विकेट भी गिर गया जब मुश्फिकुर रहीम (79) प्लंकेट की बॉल पर एलेक्स हेल्स के हाथों कैच आउट हो गए. शाकिब अल हसन (10) के रूप में बांग्लादेश का पांचवां विकेट गिरा. 46.4 ओवर में वे जैक बॉल की गेंद पर बेन स्टोक्स के हाथों कैच आउट हो गए.छठा विकेट सब्बीर रहमान (24) का रहा, जो 49.1 ओवर में प्लंकेट की बॉल पर जेसन रॉय के हाथों कैच आउट हो गए.

Advertisement

प्लेइंग इलेवन
इंग्लैंड : जेसन रॉय, एलेक्स हेल्स, जो रूट, ऑइन मॉर्गन(कप्तान), बेन स्टोक्स, जोस बटलर, मोईन अली, जेक बॉल, लियम प्लंकेट, क्रिस वोक्स, मार्क वुड .

बांग्लादेश : तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, इमरुल केयस, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम, शब्बीर रहमान, महमदुल्लाह, मोसद्दीक हुसैन सिकत, मशरफे मुर्तजा(कप्तान), मुस्तिफिजुर रहमान,रूबेल हुसैन.

Advertisement
Advertisement