इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच लॉर्ड्स में खेला गया. बारिश से प्रभावित ये मुकाबला ड्रॉ रहा. न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 273 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में इंग्लैंड खेल खत्म होने तक तीन विकेट पर 170 रन ही बना सकी. इस मुकाबले में कुछ मजेदार पल भी देखने को मिले.
टेस्ट मैच के आखिरी दिन स्टेडियम में मौजूद एक दर्शक ने खिलाड़ियों और अन्य दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. दरअसल, न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी की दूसरी पारी के दौरान स्टैंड में मौजूद वो शख्स अपनी हरकत से सभी को हंसने पर मजबूर कर दिया.
वह बारिश से बचने के लिए रेनकोट पहनने की कोशिश कर रहा था. काफी देर तक प्रयास करने के बाद वह रेनकोट तो पहन पाया, लेकिन उसकी टोपी आगे की ओर रह गई. इस बीच, उसकी इस हरकत को कैमरामैन ने अपने कैमरे में कैद कर किया और उस व्यक्ति पर ही अपना फोकस रखा.
Love this 😄 https://t.co/37wEYCzESR
— Gaurav Kapur (@gauravkapur) June 7, 2021
उस शख्स की इस हरकत को देखकर स्टेडियम में मौजूद अन्य दर्शक हंसने लगे. उसे एहसास हुआ कि उसने रेनकोट को गलत तरीके से पहना लिया है. इसके बाद उसने रेनकोट को निकाला. दूसरी कोशिश में उसे सफलता मिली और सही तरीके से वह रेनकोट पहन पाया. रेनकोट पहनने के बाद उसके चेहरे पर खुशी देखने लायक थी. उसकी इस हरकत को देखकर खिलाड़ी भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए.