scorecardresearch
 

ENG vs PAK Test Series: इंग्लिश खिलाड़ियों की सुरक्षा में सेंध! पाकिस्तान में टीम होटल के पास हुई गोलीबारी

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच दूसरा टेस्ट मैच आज (9 दिसंबर) से शुरू हो रहा है. इस मुकाबले से पहले एक चिंतानजक खबर सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मुल्तान में इंग्लिश टीम के होटल से लगभग एक किमी की दूरी पर गोलीबारी हुई है. जब यह वाकया हुआ उस समय इंग्लिश टीम प्रैक्टिस के लिए निकलने की तैयारी में जुटी हुई थी.

Advertisement
X
ENG Test Team
ENG Test Team

इंग्लैंड की टेस्ट टीम का मौजूदा पाकिस्तान दौरा किसी ना किसी वजह से सुर्खियां बटोर रहा है. अब मुल्तान में शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच से एक दिन से पहले यानी कि गुरुवार को गोलियां चलने की आवाज सुनी गई. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मुल्तान में जहां यह वाकया हुआ, वहां से इंग्लिश टीम के होटल की दूरी सिर्फ एक किलोमीटर है. गौरतलब है कि इंग्लिश टेस्ट टीम 17 साल बाद पाकिस्तान के दौरे पर आई हुई है.

Advertisement

PAK पुलिस ने चार को किया अरेस्ट

इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट के अनुसार यह फायरिंग दो गुटों के बीच हुई है और पाकिस्तान पुलिस ने इस घटना के मद्देनजर चार गिरफ्तारियां की हैं. इंग्लैंड टीम के प्रैक्टिस करने के लिए होटल से निकलने से पहले गोलियों की आवाज सुनी गई. रिपोर्ट में कहा गया है कि इंग्लैंड की टीम के अभ्यास सत्र पर इस घटना का कोई प्रभाव नहीं पड़ा.  इंग्लैंड के खिलाड़ियों को कथित तौर पर पाकिस्तान के चल रहे दौरे के लिए प्रेसिडेंट लेवल की सुरक्षा प्रदान की गई है.

मार्क वुड इंग्लैंड की प्लेइंग-11 में

दोनों टीमों के बीच दूसरे टेस्ट की बात करें तो इंग्लैंड ने इस मुकाबले के लिए मार्क वुड को अपनी प्लेइंग-11 में शामिल किया है. वुड ने ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन की जगह ली है जिन्हें रावलपिंडी में हुए पहले टेस्ट मैच के दौरान घुटने में चोट लग गई थी. पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने 74 रनों से जीत हासिल की थी. ऐसे में अगर इंग्लैंड टीम यह मुकाबला जीत लेती है तो वह टेस्ट सीरीज पर कब्जा कर लेगी. 

Advertisement

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने दूसरे टेस्ट मैच की पूर्व संध्या पर समाचार एजेंसी एएफपी को बताया, 'आपके स्क्वॉड में ऐसे प्लेयर का होना एक बड़ा बोनस होता है जो 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करता हो. जिस तरह से वुड गेंदबाजी करते है, वह हमारे लिए बहुत बड़ा होने वाला है. वह 20 विकेट लेने की हमारी काबिलियत में इजाफा करने जा रहे हैं.'

2009 में श्रीलंकाई टीम पर हुआ था हमला

इस गोलीबारी से एकबार फिर साल 2009 की यादें ताजा हो गई हैं. गौरतलब है कि उस साल 3 मार्च के दिन श्रीलंकाई टीम पर खौफनाक हमला हुआ था. श्रीलंकाई टीम पर यह हमला उस समय हुआ था जब श्रींलकाई खिलाड़ी टेस्ट मैच खेलने के लिए अपने होटल से लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम जा रहे थे. हमले में तत्कालीन कप्तान महेला जयवर्धने, कुमार संगकारा, अजंथा मेंडिस, थिलन समरवीरा, चामिंडा वास जैसे प्लेयर्स घायल हो गए थे. इस  हमले में पाकिस्तान पुलिस के 6 जवान समेत 8 लोगों की मौत हो गई थी.

 

Advertisement
Advertisement