England Cricket Team World Cup 2023 Memes: 2019 इंग्लैंड की क्रिकेट टीम का वर्ल्ड कप में शर्मनाक प्रदर्शन जारी है. 21 अक्टूबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोस बटलर की कप्तानी में खेल रही अंग्रेज टीम को 229 रन की शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा.
जोस बटलर ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पर उनका यह दांव उल्टा पड़ गया क्योंकि दक्षिण अफ्रीका ने 399 रनों का एवरेस्टनुमा स्कोर खड़ा कर दिया. हेनरिक क्लासेन ने 67 गेंदों पर 109 रन की धाकड़ पारी खेली. उन्हें रीजा हेंड्रिक्स (85), मार्को जेन्सन (75), और रासी वैन डेर डुसेन (60) का भी भरपूर साथ मिला.
इंग्लैंड की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए फुस्स हो गई और 170 के मामूली स्कोर पर सिमट गई. मार्क वुड (43 नॉट आउट) और गस एटकिंसन (35) ही 20 रन का आंकड़ा पार करने वाले दो अंग्रेज खिलाड़ी रहे. वहीं दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इंग्लैंड की 229 रन की हार अब वनडे क्रिकेट मैचों में उसकी सबसे बड़ी हार है.
इस हार के बाद पूर्व भारतीय बल्लेबाज वसीम जाफर ने सोशल मीडिया पर एक मजेदार मीम्स शेयर किया. उन्होंने पोस्ट का कैप्शन दिया- वर्ल्ड कप मेंअंग्रेजों की अपेक्षा बनाम असलियत.
क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की स्पेशल कवरेज
इसके बाद तो तमाम यूजर्स ने भी वसीम जाफर के इस पोस्ट पर कमेंट किया और लिखा- वसीम भाई आपका जवाब नहीं. दूसरे ने लिखा- वसीम भाई कभी भी निराश नहीं करते हैं. वहीं कुछ यूजर्स ने यह भी लिखा कि माइक वॉन (इंग्लैंड के पूर्व कप्तान) को भी टैग कर दिया करो. दरसअल, वॉन और वसीम जाफर एक दूसरे पर सोशल मीडिया के माध्यम से तंज कसते रहते हैं.
बेन स्टोक्स हुए हार के बाद सोशल मीडिया पर भयंकर ट्रोल
इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ी बेन स्टोक्स भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में फ्लॉप रहे. इसके बाद सोशल मीडिया फैन्स उन पर भड़क उठे. यह बेन स्टोक्स के लिए कमबैक मैच था, क्योंकि वह फिटनेस की समस्या के कारण वर्ल्ड कप 2023 के इंग्लिश टीम के पहले तीन मैचों में नहीं खेल पाए थे. कुछ फैन्स ने कहा जब वो बॉलिंग ही नहीं कर सकते थे तो उनको टीम में क्यों लाया गया?
What is the use of bringing back #BenStokes, when he cannot bowl or bat?#ENGvSA
— njganesh (@njganesh) October 21, 2023
स्टोक्स ने ने पिछले साल वनडे क्रिकेट से संन्यास लिया था. पर बाद में उन्होंने यू-टर्न लिया और सितंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से पहले खुद को चयन के लिए उपलब्ध बता दिया. इसके बाद स्टोक्स ने सीरीज के तीसरे वनडे में 182 रनों की धाकड़ पारी खेलकर वापसी की थी. यह किसी भी अंग्रेज बल्लेबाज का वनडे में हाइएस्ट वनडे स्कोर था.
Ben Stokes*
— Samose लाल चटनी (@ek_aalsi_ladka) October 21, 2023
Thinking of the day he chose to come out of retirement..#ENGvsSA pic.twitter.com/5jYS5q2Qei
वहीं वर्ल्ड कप में 'आधे फिट बेन स्टोक्स' को लाने के लिए इंग्लैंड के सेलेक्टर्स की आलोचना की. इस दौरान कई लोगों ने उनको ट्रोल किया.
Ben Stokes coming back to ODIs.#ENGvsRSA pic.twitter.com/w6MnFWud6E
— Himanshu Pareek (@Sports_Himanshu) October 21, 2023
Ben Stokes came out of retirement only to see his side being knocked out of group stages
— Ta Ailer (@_Ailer__) October 21, 2023
वहीं कई फैन्स ने तो बेन स्टोक्स को लेकर बेहद फनी मीम्स तक शेयर कर डाले. कुल मिलाकर अंग्रेजों की जमकर खिल्ली उड़ाई गई.
ben stokes today pic.twitter.com/G8Ptjj7Cme
— nshnt (@nishantgemini) October 21, 2023
जोस बटलर हुए निराश, हार के बाद मुंह छिपाते हुए आए नजर
2019 का वर्ल्ड चैम्पियन इंग्लैंड 4 मैचों में तीन हार के बाद नौवें नंबर पर खिसक गया है. उसका नेट रन रेट (NRR) -1.248 है. ऐसे में उनकी स्थिति बहुत खराब नजर आ रही है. अब इंग्लैंड को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अपने पांच मैचों में से पांचों जीतने होंगे और दूसरी टीमों पर निर्भर रहना होगा.
वहीं NRR पर भी निर्भर रहना होगा. ऐसे में जोस बटलर की कप्तानी में खेल रही 2019 की वर्ल्ड चैम्पियन इंग्लैंड अगर सेमीफाइनल में नहीं पहुंची तो यह सब कुछ उसके लिए किसी सदमे से कम नहीं होगा. बटलर ने हार के बाद कहा, ‘‘सेमीफाइनल में पहुंचना कठिन होने वाला है, हम आने वाले मैचों को कोई कसर नहीं छोड़ेगे. हम उम्मीद बनाए रखेंगे."