scorecardresearch
 

Eng Vs SL Live Score T20 WC: श्रीलंका को मात देकर सेमीफाइनल में पहुंचा इंग्लैंड, मौजूदा चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया बाहर

इंग्लैंड ने श्रीलंका को मात देकर टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. ग्रुप-1 से अब न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीमें सेमीफाइनल में पहुंची हैं और ग्रुप-2 का फैसला रविवार को होना है.

Advertisement
X
टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचा इंग्लैंड
टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचा इंग्लैंड

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में ग्रुप-1 का फैसला हो गया है, शनिवार को खेले गए मैच में इंग्लैंड ने श्रीलंका को 4 विकेट से मात दी और सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली. इसी के साथ मौजूदा चैम्पियन और मेजबान ऑस्ट्रेलिया टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गया है. ग्रुप-1 से न्यूजीलैंड और इंग्लैंड ने सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई किया है. 

Advertisement

श्रीलंका ने इस मैच में इंग्लैंड को 142 रनों का टारगेट दिया था, स्टार प्लेयर बेन स्टोक्स की 42 रनों की मैच जिताऊ पारी के दमपर इंग्लैंड ने आखिरी ओवर में जाकर जीत हासिल की. इंग्लैंड को पारी के दौरान बीच में लगातार झटके लगे थे, तब ऐसा लगा था कि मैच फंस गया है और श्रीलंका इस मैच में गेम कर सकता है लेकिन बेन स्टोक्स ने एक छोर थामे रखा और अंत में अपनी टीम को सेमीफाइनल में पहुंचा दिया.

ग्रुप-1 से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमें

न्यूजीलैंड- 5 मैच, 3 जीत, 1 हार, 1 बेनतीजा, 7 प्वाइंट, +2.113 नेट रनरेट
इंग्लैंड- 5 मैच, 3 जीत, 1 हार, 1 बेनतीजा, 7 प्वाइंट, +0.473 नेट रनरेट

सेमीफाइनल में कब किसका मैच?

सेमीफाइनल 1- न्यूजीलैंड बनाम ग्रुप-2 नंबर 2 टीम (9 नवंबर, सिडनी)
सेमीफाइनल 2- ग्रुप-1 टॉपर टीम बनाम इंग्लैंड (10 नवंबर, एडिलेड) 
 

Advertisement

 

इंग्लैंड की पारी

पहला विकेट- जोस बटलर (28) 75/1 7.2 ओवर
दूसरा विकेट- एलेक्स हेल्स (47) 82/2 9.1 ओवर
तीसरा विकेट- हैरी ब्रूक (4) 93/3 10.6 ओवर
चौथा विकेट- लियाम लिविंगस्टोन (4) 106/4 13.1 ओवर
पांचवां विकेट- मोइन अली (1) 111/5 14.3 ओवर
छठा विकेट- सैम कुरेन (6) 129/6 17.6 ओवर

 

श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 141 का स्कोर बनाया है. टीम की ओर से ओपनर पथुम निसांका ने 67 रनों की धमाकेदार पारी खेली, अंत में भानुका राजपक्षे ने 22 रनों की पारी खेली. एक वक्त पर ऐसा लग रहा था कि श्रीलंका बड़े स्कोर की तरफ जा सकता है, लेकिन मिडिल ऑर्डर ने इस बार धोखा दे दिया. ऐसे में 20 ओवर में श्रीलंका 141 ही रन बना पाया. 

श्रीलंका की पारी- (141/8, 20 ओवर)

पहला विकेट- कुसल मेंडिस (18) 39/1, 3.6 ओवर
दूसरा विकेट- धनंजय डी सिल्वा (9) 72/2, 8.2 ओवर
तीसरा विकेट- चरिथ असालंका (8) 84/3 10.3 ओवर
चौथा विकेट- पथुम निसांका (67) 118/4 15.3 ओवर
पांचवां विकेट- दसुन सनाका (3) 127/5 17.5 ओवर
छठा विकेट- भानुका राजपक्षे (22) 140/6 19.2 ओवर
सातवां विकेट- वानिंदु हसारंगा (9) 141/7 19.5 ओवर
आठवां विकेट- महीष तिक्षाणा (0) 141/8 19.6 ओवर

Advertisement
Advertisement