scorecardresearch
 

England vs Sri lanka T20 World Cup: आज मिलेगी सेमीफाइनल की दूसरी टीम, इंग्लैंड के जीतते ही ऑस्ट्रेलिया होगा बाहर

ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर-12 में आज ग्रुप-1 का आखिरी मैच खेला जाएगा. यह मुकाबला सिडनी में इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच होना है. इंग्लैंड को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए इस मैच में सिर्फ जीत जरूरी है. वह किसी भी तरह जीते. यदि इंग्लैंड जीतता है, तो ऑस्ट्रेलिया बाहर हो जाएगा.

Advertisement
X
England Team (Getty)
England Team (Getty)

England vs Sri lanka T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 सीजन अब सेमीफाइनल में एंट्री करने की दहलीज पर है. इस सीजन की पहली सेमीफाइनलिस्ट टीम न्यूजीलैंड बनी है. जबकि दूसरी टीम का फैसला आज हो जाएगा. यह दूसरी सेमीफाइनलिस्ट टीम इंग्लैंड या ऑस्ट्रेलिया हो सकती है.

Advertisement

दरअसल, सुपर-12 में ग्रुप-1 में आज (5 नवंबर) इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच सिडनी में मैच खेला जाएगा. इंग्लैंड को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए इस मैच में सिर्फ जीत जरूरी है. वह किसी भी तरह जीते. यदि इंग्लैंड जीतता है, तो ऑस्ट्रेलिया बाहर हो जाएगा. साथ ही ग्रुप-1 से न्यूजीलैंड के साथ इंग्लैंड क्वालिफाई कर जाएगा.

सेमीफाइनल के लिए आज इंग्लैंड को सिर्फ जीत जरूरी

यदि इस मैच में श्रीलंका जीत दर्ज करता है, तो फिर वह और इंग्लैंड दोनों ही बाहर हो जाएंगे. उस स्थिति में फिर ग्रुप-1 से न्यूजीलैंड के साथ ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर जाएगा. बता दें कि इस वक्त ग्रुप-1 की टेबल में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बराबर 7-7 पॉइंट्स हैं. कीवी टीम बेहतरीन नेट रनरेट के चलते पहले ही क्वालिफाई कर चुकी है.

Advertisement

जबकि इंग्लैंड के अभी 5 ही पॉइंट हैं, लेकिन नेट रनरेट ऑस्ट्रेलिया से बेहतर है. ऐसी स्थिति में इंग्लैंड टीम यदि श्रीलंका को हराती है, तो उसके 7 पॉइंट्स होंगे और वह सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर जाएगी. जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम 7 पॉइंट्स होने के बावजूद खराब नेट रनरेट के चलते बाहर हो जाएगी.

T20 World Cup 2022 points table

टी20 वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड और श्रीलंकाई स्क्वॉड

इंग्लैंड की टीम: जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, एलेक्स हेल्स, हैरी ब्रुक, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, रीस टॉप्ली, डेविड विली, क्रिस वोक्स और मार्क वुड.

रिजर्व प्लेयर: टायमल मिल्स, लियाम डॉसन और रिचर्ड ग्लीसन.

श्रीलंकाई टीम: दासुन शनाका (कप्तान), दनुष्का गुणातिलक, पथुम निसंका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), चरित असलंका, भानुका राजपक्षे (विकेटकीपर), धनंजय डिसिल्वा, वानिंदु हसारंगा, महीष तीक्ष्णा, जेफरी वेंडरसे, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंता चमीरा, लाहिरू कुमारा, बिनुरा फर्नांडो, प्रमोद मदुशन.

स्टैंडबाय: अशेन बंडारा, प्रवीण जयाविक्रमा, दिनेश चांदीमल, बिनुरा फर्नांडो और नुवानिंदु फर्नांडो.

 

Advertisement
Advertisement