scorecardresearch
 

ENG vs WI 1st Test Highlights: जेम्स एंडरसन के विदाई टेस्ट में छाए बेन स्टोक्स... बनाया अनोखा रिकॉर्ड, गस एटकिंसन ने भी रचा इतिहास

वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबले के साथ ही इंग्लैंड के महानतम तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से यादगार विदाई ली. मुकाबले में जेम्स एंडरसन के अलावा इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स और तेज गेंदबाज गस एटकिंसन छाए रहे. स्टोक्स-एटकिंसन ने धांसू रिकॉर्ड्स बनाए.

Advertisement
X
Ben Stokes (@Getty Images)
Ben Stokes (@Getty Images)

इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में पारी और 114 रनों से जीत दर्ज की. क्रिकेट के मक्का लॉर्ड्स में खेले गए इस मैच के तीसरे दिन (12 जुलाई) वेस्टइंडीज की टीम अपनी दूसरी पारी में 136 रनों पर सिमट गई. इससे पहले इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 371 रन बनाए थे और उसे 250 रनों की लीड मिली थी. जबकि वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में सिर्फ 121 रन बनाए थे. इस जीत के साथ ही इंग्लैंड के महानतम तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से यादगार विदाई ली.

Advertisement

स्टोक्स-एटकिंसन ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

इस मुकाबले में जेम्स एंडरसन के अलावा इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स और तेज गेंदबाज गस एटकिंसन छाए रहे. स्टोक्स ने इस मुकाबले के दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 300 विकेट पूरे कर लिए. स्टोक्स इंटरनेशनल क्रिकेट में 10 हजार रन और 300 विकेट का डबल हासिल करने वाले दुनिया के छठे एवं पहले इंग्लिश खिलाड़ी हैं. स्टोक्स ने अब तक 260 इंटरनेशनल मैचों में 35.75 की औसत से 10,368 रन बनाए हैं, जिसमें 18 शतक और 56 अर्धशतक शामिल रहे. बेन स्टोक्स का बेस्ट स्कोर 258 रन रहा है. वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 34.44 की एवरेज से 301 विकेट लिए हैं.

बेन स्टोक्स ने वेस्टइंडीज की दूसरी पारी के दौरान अपने पहले ही ओवर में बल्लेबाज किर्क मैकेंजी को आउट करके ये उपलब्धि हासिल की. इस विकेट के साथ ही उन्होंने अनोखा रिकॉर्ड बनया. मैकेंजी को आउट करके स्टोक्स ने स्पेशल शतक, दोहरा शतक और तिहरा शतक पूरा किया. मैकेंजी का विकेट स्टोक्स के टेस्ट करियर का 200वां विकेट था. साथ ही इंग्लिश धरती पर ये उनका 100 टेस्ट विकेट भी था. यही नहीं इस विकेट के साथ ही स्टोक्स ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 300 विकेट पूरे किए.

Advertisement

इंटरनेशनल क्रिकेट में 10 हजार रन और 300 विकेट
कार्ल हूपर (वेस्टइंडीज)
सनथ जयसूर्या (श्रीलंका)
जैक्स कैलिस (साउथ अफ्रीका)
शाहिद आफरीदी (पाकिस्तान)
शाकिब अल हसन (बांग्लादेश)
बेन स्टोक्स (इंग्लैंड)

टेस्ट मैचों में 6000+ रन और 200+ विकेट
गैरी सोबर्स (8032 और 235)
जैक्स कैलिस (13289 और 292)
बेन स्टोक्स (6320 और 201)*

इस मुकाबले में इंग्लैंड की जीत के हीरो तेज गेंदबाज गस एटकिंसन रहे. अपना डेब्यू टेस्ट मैच खेलने उतरे एटकिंसन ने पहली पारी में सात और दूसरी इनिंग्स में पांच विकेट चटकाए. मैच में एटकिंसन ने 102 रन देकर 12 विकेट लिए. टेस्ट डेब्यू पर किसी तेज गेंदबाज का ये तीसरा बेस्ट प्रदर्शन रहा. साथ ही डेब्यू टेस्ट मैच में इंग्लैंड के किसी गेंदबाज का ये तीसरा बेस्ट फीगर रहा.

टेस्ट डेब्यू पर किसी तेज गेंदबाज के सर्वश्रेष्ठ आंकड़े
16/137- बॉब मैसी (ऑस्ट्रेलिया) vs इंग्लैंड, लॉर्ड्स, 1972
12/102- फ्रेड मार्टिन (इंग्लैंड) vs ऑस्ट्रेलिया, द ओवल, 1890
12/106- गस एटकिंसन (इंग्लैंड) vs  वेस्टइंडीज, लॉर्ड्स, 2024*

इंग्लैंड के लिए डेब्यू टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
13/91- जॉन फेरिस vs साउथ अफ्रीका, केप टाउन, 1892
12/102- फ्रेड मार्टिन vs ऑस्ट्रेलिया, द ओवल, 1890
12/106- गस एटकिंसन vs वेस्टइंडीज, लॉर्ड्स, 2024*
11/96- चार्ल्स मैरिएट vs वेस्टइंडीज, द ओवल, 1933

लॉर्ड्स में टेस्ट डेब्यू पर 10 विकेट हॉल
11/145- एलेक बेडसर (इंग्लैंड) बनाम भारत, 1946
16/137- बॉब मैसी (ऑस्ट्रेलिया) बनाम इंग्लैंड, 1972
12/106- गस एटकिंसन (इंग्लैंड) बनाम वेस्टइंडीज, 2024*

Advertisement

तीसरे दिन के खेल की शुरुआत से पहले जेम्स एंडरसन को साथी खिलाड़ियों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. 41 साल के जेम्स एंडरसन ने अपना इंटरनेशनल डेब्यू दिसंबर 2002 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था. उन्होंने 188 टेस्ट, 194 ओडीआई और 19 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले. एंडरसन ने टेस्ट में 704, ओडीआई में 269 और टी20 इंटरनेशनल में 18 विकेट लिए. एंडरसन टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं. एंडरसन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में बल्ले से 1627 रन बनाए. एंडरसन के नाम टेस्ट क्रिकेट में एक अर्धशतक (81 रन) दर्ज हैं.

सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट 
1. मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका 1992-2010): 133 टेस्ट- 800 विकेट 
2. शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया 1992-2007): 145 टेस्ट- 708 विकेट 
3. जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड 2003-2024): 188 टेस्ट- 704 विकेट 
4. अनिल कुंबले (भारत 1990-2008): 132 टेस्ट- 619 विकेट 
5. स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड 2007-2023): 167 टेस्ट- 604 विकेट 
6. ग्लेन मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया 1993-2007): 124 टेस्ट- 563 विकेट

टेस्ट क्रिकेट में जेम्स एंडरसन
मैच: 188
विकेट: 704
औसत: 26.45
स्ट्राइक रेट: 56.8
इकोनॉमी रेट: 2.79
पारी में बेस्ट प्रदर्शन: 7/42
मैच में बेस्ट प्रदर्शन: 11/71
पारी में पांच विकेट हॉल: 32
मैच में 10 विकेट हॉल: 3

Live TV

Advertisement
Advertisement