scorecardresearch
 

England vs West Indies 1st Test Dream 11 Prediction: जानें, कौन से क्रिकेटर ड्रीम-11 में जगह पाने के हकदार

England vs Windies 1st Southampton test team prediction for Dream 11: Dream XI कॉन्टेस्ट में हिस्सा ले रहे प्रतिभागी इस सवाल के जवाब का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वे इस कन्फ्यूजन में हैं कि पहले टेस्ट मैच के लिए अपनी Dream XI टीम में दोनों टीमों से किन खिलाड़ियों को जगह दें. हमारे आकलन के हिसाब से ड्रीम 11 टीम में जगह के लिए ये क्रिकेटर हकदार हैं.

Advertisement
X
England vs West Indies (ENG vs WI) 1st Test Dream 11 Prediction
England vs West Indies (ENG vs WI) 1st Test Dream 11 Prediction

Advertisement

क्रिकेट फैंस का इंतजार आज खत्म हो जाएगा. कोरोना संकट के बीच करीब 4 महीने बाद एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत होने जा रही है. इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज के बीच हो रही टेस्ट सीरीज का पहला मैच भारतीय समयानुसार बुधवार दोपहर साढ़े तीन बजे से शुरू होगा. यह मैच साउथम्पटन के मैदान पर खेला जाएगा. इंग्लैंड टेस्ट रैंकिंग में चौथे नंबर पर जबकि वेस्ट इंडीज आठवें पायदान पर है. आने वाले वक्त में कोरोना संकट के बीच मैच कैसे खेले जाएंगे, इस मैच से एक रास्ता निकल सकता है.

अब सभी की नजरें उन 22 खिलाड़ियों को तलाश रही हैं, जो बिना दर्शकों वाले एजीस बाउल स्टेडियम में उतरेंगे. हालांकि, फिलहाल दोनों ही टीमों की तरफ से यह साफ नहीं किया गया है कि किन खिलाड़ियों को आखिरी एकादश में जगह मिलेगी. Dream XI कॉन्टेस्ट में हिस्सा ले रहे प्रतिभागी इस सवाल के जवाब का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वे इस कन्फ्यूजन में हैं कि पहले टेस्ट मैच के लिए अपनी Dream XI टीम में दोनों टीमों से किन खिलाड़ियों को जगह दें. हमारे आकलन के हिसाब से ड्रीम 11 टीम में जगह के लिए ये क्रिकेटर हकदार हैं.

Advertisement

1st Test Dream 11: Dom Sibley, Kraigg Brathwaite, Shai Hope (vc), Joe Denly, Ben Stokes (c), Jos Buttler (wk), Roston Chase, Chris Woakes, Kemar Roach, Rahkeem Cornwall, James Anderson.

बता दें कि जो रूट की अनुपस्थिति में बेन स्टोक्स इंग्लैंड के लिए कप्तानी करेंगे. रूट दूसरी बार पिता बनने जा रहे हैं, इसलिए वे फिलहाल अपने परिवार के साथ हैं. वहीं, वेस्ट इंडीज की ओर से कप्तानी की जिम्मेदारी जेसन होल्डर संभालेंगे. उनके लिए बतौर कप्तान यह 33वां टेस्ट मैच होगा. दिलचस्प बात यह है कि होल्डर आईसीसी की ऑलराउंडर रैंकिंग में पहले नंबर पर जबकि स्टोक्स दूसरे नंबर पर काबिज हैं. दोनों टीमों के फुल स्क्वैड में ये खिलाड़ी हैं.

England vs West Indies, 1st Test, Full squads

England: बेन स्टोक्स (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर, डॉम बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), जाक क्रॉली, जो डेनली, ओली पोप, डॉम सिबली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड.

West Indies: जेसन होल्डर(कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड, एन बोनर, क्रेग ब्रेथवेट, शामराह ब्रुक्स, जॉन कैंबेल, रॉस्टन चेज, रहकीम कॉर्नवॉल, शेन डाउरिच (विकेटकीपर), शेनॉन गैब्रियल, चेमर होल्डर, शाई होप, अल्जारी जोसफ, रेमन रीफर, केमार रोच.

Full schedule of England vs West Indies Test series

1st Test - 8 जुलाई से12 जुलाई, साउथमप्टन

2nd Test - 16 जुलाई से 20 जुलाई, मैनचेस्टर

Advertisement

3rd Test - 24 जुलाई से 28 जुलाई, मैनेचेस्टर

Advertisement
Advertisement