मेजबान इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज से साउथेम्प्टन की हार का बदला ले लिया. उसने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट 113 रनों से जीत लिया है. मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड में सोमवार को मैच के पांचवें और आखिरी दिन 312 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 198 रनों पर सिमट गई. इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने 1-1 से सीरीज में बराबरी हासिल कर ली. सीरीज का निर्णायक तीसरा और आखिरी टेस्ट मैनचेस्टर में ही 24 जुलाई से खेला जाएगा. वेस्टइंडीज अगर यह सीरीज ड्रॉ करा लेती है तो विजडन ट्रॉफी उसके पास रहेगी, क्योंकि पिछले साल उसने इंग्लैंड को घरेलू सीरीज में हराया था.
दूसरी पारी में इंग्लैंड के लिए स्टुअर्ट ब्रॉड ने 42 रन देकर तीन विकेट चटकाए. क्रिस वोक्स, डोम बेस और बेन स्टोक्स ने 2-2 विकेट चटकाए, जबकि सैम कुरेन को एक सफलता मिली. विंडीज की और से शामारा ब्रूक्स (62) और जर्मेन ब्लैकवुड (55) की अर्धशतकीय पारियां बेकार गईं. कप्तान जेसन होल्डर (35) भी पारी संभाल नहीं पाए. पहली पारी में 176, दूसरी पारी में 78 रन बनाने के अलावा विंडीज की दूसरी पारी में 2 विकेट लेने वाले इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स 'मैन ऑफ द मैच' रहे.
England win by 113 runs! 🎉👏
The series is now tied 1-1 going into the final Test.#ENGvWI pic.twitter.com/JDtKoAHQDF
— ICC (@ICC) July 20, 2020
इससे पहले इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी 3 विकेट पर 129 रन बनाकर घोषित कर दी थी. इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में बेन स्टोक्स ने सबसे ज्यादा 78 रन बनाए. वहीं, जो रूट ने 22 रन बनाए. इंग्लैंड ने सुबह दो विकेट पर 37 रन से आगे खेलना शुरू किया और स्टोक्स पूरी तरह से सीमित ओवरों के प्रारूप की तरह खेले. पिछले साल विश्व कप और एशेज सीरीज में इंग्लैंड की जीत के नायक रहे स्टोक्स ने तेजी से रन बनाए और 11 ओवर बाद इंग्लैंड ने पारी घोषित कर दी.
स्टोक्स ने 57 गेंदों में नाबाद 78 रन बनाए जिसमें तीन छक्के और चार चौके शामिल थे. उन्होंने कप्तान जो रूट के साथ पहले 43 गेंदों में 53 रन जोड़े. रूट ने स्टोक्स को क्रीज पर टिके रहने के लिए अपना विकेट गंवा दिया. वह 22 रन बनाकर रन आउट हुए. इसके बाद स्टोक्स ने ओली पोप (नाबाद 12) के साथ खेलकर इंग्लैंड की बढ़त जब रूट ने पारी की घोषणा कर दी. इंग्लैंड ने 66 गेंदों में 92 रन बनाए. पारी की घोषणा जल्दी करने से इंग्लैंड को दो नई गेंदें मिल गईं जिसका फायदा गेंदबाजों को मिला.
1️⃣7️⃣6️⃣
1️⃣/2️⃣9️⃣
7️⃣8️⃣*
2️⃣/3️⃣0️⃣
🏅 Player of the match – Ben Stokes 🎉 #ENGvWI pic.twitter.com/0iRbAOzLGf
— ICC (@ICC) July 20, 2020
वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में स्टोक्स ने चाय से ठीक पहले आखिरी गेंद पर जर्मेन ब्लैकवुड को आउट करके ड्रॉ की बची खुची उम्मीदों पर भी पानी फेर दिया था. ब्लैकवुड ने स्टोक्स की गेंद पर खराब शॉट खेला और विकेट के पीछे जोस बटलर ने शानदार कैच लपक लिया. इसके साथ ही ब्लैकवुड और शामारा ब्रूक्स की 100 रन की साझेदारी भी टूट गई, जिससे वेस्टइंडीज को ड्रॉ की उम्मीद बंधती दिख रही थी.
इससे पहले स्टुअर्ट ब्रॉड और क्रिस वोक्स ने चौथे दिन आखिरी सत्र में नई गेंद से तीन-तीन विकेट लेकर वेस्टइंडीज को पहली पारी में 287 रन पर आउट कर इंग्लैंड को 182 रनों की मजबूत बढ़त दिलाई थी. वेस्टइंडीज फालोऑन बचाने में सफल रहा, लेकिन उसने अपने आखिरी छह विकेट 45 रन के अंदर गंवाए. कैरेबियाई टीम की तरफ से क्रेग ब्रैथवेट ने 75, ब्रूक्स ने 68 और रोस्टन चेज ने 51 रन बनाए.
ये भी पढ़ें- टी-20 वर्ल्ड कप होगा या नहीं? ICC की बैठक में आज होगा फैसला
इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 469 रनों पर घोषित कर दी थी. इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने 356 गेंदों पर 176 रन बनाए. उनकी इस पारी में 17 चौके और दो छक्के शामिल रहे. डोम सिबले ने 372 गेंदों पर 120 रनों का योगदान दिया. उन्होंने अपनी पारी में पांच चौके मारे. स्टोक्स ने सिबले के साथ 260 रनों की साझेदारी की थी.
चौथे दिन दूसरे सत्र में अंपायरों को गेंद को सैनिटाइज करना पड़ा, क्योंकि इंग्लैंड के डॉम सिब्ले ने गलती से गेंद पर सलाइवा लगा दिया था. वेस्टइंडीज की पारी के 42वें ओवर की शुरुआत से पहले अंपायर माइकल गॉफ को टिशू को खोलते और उससे गेंद को दोनों तरफ साफ करते देखा गया.
ये भी पढ़ें- पूर्व भारतीय ओपनर ने स्टोक्स को माना बेस्ट, जडेजा-पंड्या पर कही ये बात
बाद में पता चला कि सिब्ले ने गलती से गेंद पर सलाइवा लगा दिया था और मेजबान टीम ने तुरंत इस बात की जानकारी मैदानी अंपायरों को दी जिन्होंने तुरंत गेंद को सैनेटाइज किया. आईसीसी ने कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के लिए गेंद को चमकाने के लिए सलाइवा को बैन कर रखा है.
ऐसा करने पर पहले तो टीम को चेतवानी दी जाएगी, लेकिन बार-बार यह हरकत दोहराने पर सजा भी दी जा सकती है. टीम को जानबूझकर या गलती से सलाइवा लगाने पर दो चेतवानियां दी जाएंगी और इसके बाद पांच रन की पेनाल्टी भी दी जाएगी.