scorecardresearch
 

ENG vs WI: आखिरी ओवर में 30 रन चाहिए थे, अकील ने जमाए 3 छक्के और 2 चौके, फिर भी 1 रन से हारे

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम इन दिनों अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 की सीरीज खेल रही है. दूसरा मैच रविवार (23 जनवरी) बारबाडोस में खेला गया. यह मैच काफी रोमांचक रहा, जिसमें इंग्लैंड टीम ने एक रन से जीत हासिल की...

Advertisement
X
Akeal Hosein (Twitter)
Akeal Hosein (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को एक रन से हराया
  • पांच टी20 की सीरीज 1-1 की बराबरी पर

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम इन दिनों अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 की सीरीज खेल रही है. दूसरा मैच रविवार (23 जनवरी) बारबाडोस में खेला गया. यह मैच काफी रोमांचक रहा, जिसमें इंग्लैंड टीम ने एक रन से जीत हासिल की. मैच में आखिरी ओवर में वेस्टइंडीज को आखिरी ओवर में 30 रन चाहिए थे. इसमें अकील हुसैन ने तीन छक्के और दो चौके जमाए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. 

Advertisement

दरअसल, मैच में इंग्लैंड टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 171 रन बनाए. वेस्टइंडीज टीम के सामने 172 रनों  का टारगेट था. इसके जवाब में मेजबान विंडीज टीम ने 19 ओवरों में 8 विकेट पर 142 रन बना लिए थे.

आखिरी ओवर में जीत के लिए चाहिए थे 30 रन

इस तरह आखिरी ओवर में वेस्टइंडीज को जीत के लिए 30 रनों की जरूरत थी और क्रीज पर अकील हुसैन थे. नॉनस्ट्राइक पर रोमारियो शेफर्ड खड़े थे. इंग्लैंड के कप्तान ओएन मोर्गन ने यह आखिरी और अहम ओवर तेज गेंदबाज साकिब महमूद को दिया. महमूद ने ओवर में दो एक्स्ट्रा रन दिए. साथ ही अकील ने तीन छक्के और दो चौके जमाते हुए 26 रन बनाए और मैच एक रन से गंवा दिया. विंडीज टीम के लिए अकील हुसैन ने 16 बॉल पर नाबाद 44 रन बनाए.

Advertisement

आखिरी ओवर का रोमांच

  • पहली बॉल वाइड रही और विंडीज को एक्स्ट्रा रन मिला
  • - अकील हुसैन कोई रन नहीं ले सके
  • दूसरी बॉल पर अकील हुसैन ने चौका जमाया
  • तीसरी बॉल पर अकील हुसैन ने फिर चौका लगाया
  • चौथी बॉल पर साकिब ने वाइड डालकर दूसरा एक्स्ट्रा रन दिया
  • - अकील हुसैन ने छक्का जमाया
  • पांचवीं बॉल पर अकील हुसैन ने फिर से छ्क्का जड़ा
  • आखिरी बॉल पर 8 रन चाहिए थे, अकील ने फिर छ्क्का लगाया और एक रन से मैच हार गए

एक रन से तीन बार मैच हारने वाली पहली टीम बनी

वेस्टइंडीज टीम की टी20 में एक रन के अंतर से यह तीसरी हार है. इस तरह यह टीम एक रन के अंतर से सबसे ज्यादा 3 मैच हारने वाली पहली टीम बन गई है. वहीं, इसके उलट एक रन के अंतर से सबसे ज्यादा 4 टी20 जीतने वाली साउथ अफ्रीका पहली टीम है.

 

Advertisement
Advertisement