scorecardresearch
 

पीटरसन के बिना इंग्लैंड की टीम कमजोर: क्लार्क

ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान कप्तान माइकल क्लार्क ने कहा कि केविन पीटरसन के बिना इंग्लैंड की टीम कमजोर रहेगी, फिर भी उन्हें जुलाई में होने वाली एशेज में कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है.

Advertisement
X
Kevin Pietersen
Kevin Pietersen

ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान कप्तान माइकल क्लार्क ने कहा कि केविन पीटरसन के बिना इंग्लैंड की टीम कमजोर रहेगी, फिर भी उन्हें जुलाई में होने वाली एशेज में कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है.

Advertisement

वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट की सीरीज के लिए कैरेबिया रवाना होने से पहले क्लार्क ने यह कहा. वेस्टइंडीज दौरे के बाद टीम को पांच टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज के लिए इंग्लैंड जाना है जिसकी शुरुआत 8 जुलाई से कार्डिफ में होगी. क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 34 वर्षीय पीटरसन की इंग्लैंड टीम में मौजूदा सत्र में वापसी की संभावना को इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड के क्रिकेट निदेशक एंड्रयू स्ट्रॉस ने खारिज कर दिया था.

क्लार्क ने कहा कि लंबे समय से प्रतिद्वंद्वी रहे पीटरसन के बाहर होने पर उन्हें मिलाजुला अहसास है. उन्होंने कहा, ‘संभवत: मेरे लिए दो पक्ष हैं. निजी तौर पर मुझे KP के लिए दुख है क्योंकि उसके साथ मेरे अच्छे रिश्ते हैं और मैं उसे इंग्लैंड के लिए दोबारा क्रिकेट खेलते हुए देखना पसंद करूंगा.’ क्लार्क ने कहा, ‘‘वह शानदार फॉर्म में है, वह अब भी बेहतरीन खिलाड़ी है और मुझे पता है कि वह खेलना चाहता है इसलिए मुझे उसके लिए दुख है.’ ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा, ‘दूसरा पक्ष यह है कि हमें जल्द ही इंग्लैंड के खिलाफ खेलना है. मुझे नहीं लगता कि कोई भी टीम पीटरसन के बिना उतनी मजबूत है. उसके आंकड़े स्वयं इसकी गवाही देते हैं.’

Advertisement

-इनपुट PTI से

Advertisement
Advertisement