चेन्नई में शुक्रवार (5 फरवरी) से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच से पहले इंग्लैंड टीम को बड़ा झटका लगा है. इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली कलाई की चोट के कारण भारत के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों से बाहर हो गए. बुधवार को अपना 23वां जन्मदिन मनाने वाले क्रॉली को उसी दिन चेपॉक स्टेडियम के ड्रेसिंग रूम में संगमरमर के फर्श पर फिसल जाने के कारण चोट लगी थी.
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने एक बयान जारी कर कहा कि पिछली रात के स्कैन के नतीजे मिलने के बाद क्रॉली को पहले दो टेस्ट से बाहर कर दिया गया है. बयान में कहा गया कि स्कैन से इसकी पुष्टि हो गई कि उनकी कलाई के जोड़ में चोट है और इंग्लैंड की मेडिकल टीम अगले कुछ सप्ताह इस पर नजर रखेगी.
इससे पहले इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज ओली पोप टीम से जुड़ गए हैं. वह भारत के खिलाफ होने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज में चयन के लिए उपलब्ध हैं. पोप ने भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए दो दिन पहले अभ्यास शुरू कर दिया है. उन्होंने ने इंग्लैंड के लिए 13 टेस्ट मैचों में 645 रन बनाए हैं. नाबाद 135 रन उनका बेस्ट स्कोर है. 23 साल के पोप को पाकिस्तान के खिलाफ पिछले साल अगस्त में आखिरी टेस्ट के दौरान फील्डिंग करते समय चोट लग गई थी.
देखें- आजतक LIVE TV
ओली पोप के कंधे की हड्डी खिसकने के बाद ऑपरेशन कराया गया था. रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे पोप श्रीलंका दौरे पर टीम के साथ गए थे, हालांकि वह टीम का हिस्सा नहीं थे. इससे उन्हें इंग्लैंड टीम के सहयोगी स्टाफ के साथ रिहैब और उपमहाद्वीप के हालात के अनुकूल खुद को ढालने में मदद मिली.
इंग्लैंड टीम: जो रूट (कप्तान), जैक क्रॉली ( शुरुआती दो टेस्ट से बाहर), डोमिनिक सिबली, रोरी बर्न्स, ओली पोप, डैन लॉरेंस, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), बेन फ़ॉक्स, मोईन अली, क्रिस वोक्स, जोफ्रा आर्चर, जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड, डोमिनिक बेस, जैक लीच, ऑली स्टोन.