scorecardresearch
 

ENG vs PAK: ‘बायो सिक्योर बबल’ से बाहर निकला इंग्लैंड का खिलाड़ी, ये है वजह

पाकिस्तान के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल इंग्लैंड के बल्लेबाज डेन लॉरेंस बायो सिक्योर बबल से निकल गए हैं.

Advertisement
X
Dan Lawrence (Getty)
Dan Lawrence (Getty)

Advertisement

पाकिस्तान के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल इंग्लैंड के बल्लेबाज डेन लॉरेंस ‘बायो सिक्योर बबल’ से निकल गए हैं. दरअसल, लॉरेंस परिवार में निधन के बाद टीम के जैविक रूप से सुरक्षित वातावरण से बाहर निकले हैं. इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने यह जानकारी दी.

एसेक्स के इस 23 साल के बल्लेबाज ने 70 प्रथम श्रेणी मैचों में 3804 रन बनाने के अलावा नौ विकेट भी चटकाए हैं. ईसीबी ने बयान में कहा, ‘टेस्ट पदार्पण का इंतजार कर रहे लॉरेंस को पाकिस्तान के खिलाफ #रेजदबैट टेस्ट सीरीज के लिए रिजर्व के तौर पर शामिल किया गया था. वह गुरुवार से एजेस बाउल में शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट में चयन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे.’

बयान में कहा गया, ‘इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड आग्रह करता है कि मीडिया इस समय डेन और उनके परिवार के निजता के आग्रह का सम्मान करेगा.’

Advertisement

स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स भी पारिवारिक कारणों से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के बाकी बचे दो मैचों से बाहर हो गए हैं. इंग्लैंड ने कहा है कि उन्होंने विकल्प के तौर पर किसी खिलाड़ी को शामिल नहीं किया है.

पिछले हफ्ते तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन को इंग्लैंड के खाली स्टेडियम में हो रहे ट्रेनिंग शिविर से जुड़ने को कहा गया था. वह बॉब विलिस ट्रॉफी के लिए ससेक्स की टीम का हिस्सा थे. इंग्लैंड ने पहला टेस्ट तीन विकेट से जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.

Advertisement
Advertisement