scorecardresearch
 

Ben Stokes: 'होटल में अकेला था, मुझे लगा यही अंत है...', एशेज से पहले इंग्लिश प्लेयर का खुलासा

इंग्लैंड की टेस्ट टीम एशेज सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है. 8 दिसंबर से ब्रिसबेन में टेस्ट मुकाबले के जरिए इस रोमांचक सीरीज की शुरुआत होगी. इंग्लिश ऑलराउंडर बेन स्टोक्स भी इस सीरीज के जरिए लंबे ब्रेक के बाद मैदान पर वापसी कर रहे हैं.

Advertisement
X
Ben Stokes (Getty)
Ben Stokes (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एशेज से मैदान पर वापसी कर रहे बेन स्टोक्स 
  • ...अब इस ऑलराउंडर ने एक पुरानी घटना का किया जिक्र 

इंग्लैंड की टेस्ट टीम एशेज सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है. 8 दिसंबर से ब्रिस्बेन में टेस्ट मुकाबले के जरिए इस रोमांचक सीरीज की शुरुआत होगी. इंग्लिश ऑलराउंडर बेन स्टोक्स भी इस सीरीज के जरिए लंबे ब्रेक के बाद मैदान पर वापसी कर रहे हैं.

Advertisement

इसी बीच बेन स्टोक्स ने एक पुरानी घटना का जिक्र किया है, जब उनकी जान खतरे में आ गई थी. बेन स्टोक्स ने खुलासा किया कि एक टैबलेट के गले में फंसने से उनका दम लगभग घुट गया था और बाद में उनके बांह पर प्रशिक्षण के दौरान जोनाथन ट्रॉट की गेंद से चोट भी लग गई थी.

डेली मिरर के लिए अपने कॉलम में स्टोक्स ने कहा, 'जब तक यह वास्तव में सामने नहीं आया तो मुझे लगा कि यह अंत हो सकता है. मैं अपने कमरे में अकेला था और मैं सांस नहीं ले पा रहा था क्योंकि यह गले में फंस गया और घुलने लगा. ऐसा लगा जैसे मेरे मुंह में आग लग गई हो. बहुत अधिक विस्तार में जाए बिना यह कहूंगा कि मैंने कभी भी उतनी लार नहीं देखी जितनी मैंने रविवार की सुबह देखी थी. यह वास्तव में एक भयावह अनुभव था.'

Advertisement

30 वर्षीय स्टोक्स ने कहा कि अभ्यास के दौरान जब गेंद उनके बांह के पास लगी तो उनके अंदर एक बार फिर से डर पैद हो गया और उन्हें असहनीय दर्द भी हुआ. स्टोक्स ने कहा, 'मैं इसे उठा नहीं पा रहा था... मुझे लगा कि यह टूट गया है. शुक्र है कि जब मैं ड्रेसिंग रूम में वापस आया तो दर्द और प्रतिक्रिया शांत हो गई. फिजियो ने भी यह सुनिश्चित किया कि वास्तव में यह टूटा हुआ नहीं था.'

स्टोक्स ने कहा, 'अपने होटल के कमरे में वापस आने के बाद ही मैंने सोचा कि यह कितना खराब दिन था. एड्रेनालाइन कम हो गया था और मैं काफी थका हुआ था. खुशी है कि मैं यह कहानी सुनाने के लिए उपस्थित हूं, लेकिन उम्मीद है कि मेरा प्री-टेस्ट ड्रामा अब खत्म हो गया है.'

गौरतलब है कि भारत के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज से ही स्टोक्स मानसिक स्वास्थ्य कारणों के चलते अनिश्चितकालीन ब्रेक पर थे. इसके चलते वह आईपीएल के यूएई लेग और मौजूद टी20 वर्ल्ड कप में भी टीम का हिस्सा नहीं हैं. साथ ही, दो महीने पहले ही उनकी उंगली का सफल ऑपरेशन हुआ था.

 


 

Advertisement
Advertisement