मोइन अली (128) न्यूजीलैंड की धरती पर 27 साल बाद वनडे मैच में शतक लगाने वाले इंग्लिश बल्लेबाज बने. हालांकि, यह शतक मोइन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ नहीं, बल्कि वर्ल्ड कप में स्कॉटलैंड के खिलाफ सोमवार को लगाया. इससे पहले, 1988 में क्रिस ब्रॉड ने नेपियर में न्यूजीलैंड के खिलाफ 106 रनों की खेली थी. क्रिस ब्रॉड आईसीसी के मौजूदा मैच रेफरी और इंग्लैंड के बॉलर स्टुअर्ट ब्रॉड के पिता हैं.
मोइन ने इंग्लैंड को 2015 वर्ल्ड कप में पहली जीत दिलाने हुए कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. मोइन ने अपने करियर का अब तक की सबसे बड़ी पारी खेली. साथ ही यह किसी गैर टेस्ट दर्जा प्राप्त टीम के खिलाफ किसी इंग्लिश बल्लेबाज की सबसे बड़ी पारी है. मोइन ने इयान बेल (54) के साथ पहले विकेट के लिए 172 रनों की साझेदारी को अंजाम दिया. यह पहले विकेट के लिए विश्व कप में इंग्लैंड की ओर से अब तक की सबसे बड़ी पारी है. इससे पहले 1975 में बैरी वुड और डेनिस एमिस ने ईस्ट अफ्रीका के खिलाफ पहले विकेट के लिए 158 रन जोड़े थे.
वर्ल्ड कप के अलावा इंग्लैंड के लिए पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी 200 रनों की है, जो 2003 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विक्रम सोलंकी और मार्कस ट्रेस्कोथिक ने की थी. मोइन ने 128 रन बनाने के अलावा दो विकेट भी हासिल किए. वह इंग्लैंड के एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने वर्ल्ड कप में शतक बनाने के अलावा एक या उससे अधिक विकेट लिए हैं.
-इनपुट IANS से