scorecardresearch
 

एशेज जीत के साथ इंग्लिश क्रिकेटरों ने टेस्ट रैंकिंग में लगाई छलांग, रूट बने नंबर-1 टेस्ट बल्लेबाज

इंग्लिश खिलाड़ियों के लिए शनिवार का दिन शानदार रहा. इंग्लैंड ने एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट मैच जीतकर 3-1 से अजेय बढ़त बनाई तो वहीं उनके स्टार बल्लेबाज जोए रूट टेस्ट के बेस्ट बल्लेबाज भी बन गए. रूट ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को पहले नंबर से हटाते हुए नंबर-1 बल्लेबाज बन गए हैं.

Advertisement
X
जोए रूट
जोए रूट

इंग्लिश खिलाड़ियों के लिए शनिवार का दिन शानदार रहा. इंग्लैंड ने एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट मैच जीतकर 3-1 से अजेय बढ़त बनाई तो वहीं उनके स्टार बल्लेबाज जोए रूट टेस्ट के बेस्ट बल्लेबाज भी बन गए. रूट ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को पहले नंबर से हटाते हुए नंबर-1 बल्लेबाज बन गए हैं.

Advertisement

रूट इससे पहले टेस्ट बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर थे. दक्षिण अफ्रीकी कप्तान एबी डिविलियर्स नंबर 2 बल्लेबाज बने हुए हैं. इतना ही नहीं इंग्लिश तेज गेंदबाज और मैन ऑफ द मैच बने स्टुअर्ट ब्रॉड ने भी लंबी छलांग लगाई है. टेस्ट गेंदबाजों की लिस्ट में ब्रॉड पांचवें नंबर से सीधे दूसरे नंबर पर पहुंच हए हैं. ब्रॉड ने ट्रेंट ब्रिज पर खेले गए मैच में पहली पारी में 8 विकेट समेत कुल 9 विकेट झटके.

ब्रॉड ने पाकिस्तानी लेग स्पिनर यासिर शाह, न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बाउल्स, इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन को नीचे करते हुए अपनी रैंकिंग सुधारी. अब वो दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेल स्टेन कुछ रैंकिंग प्वॉइंट ही पीछे हैं. ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेले गए चौथे टेस्ट में रूट ने 130 रनों की शानदार पारी खेली.

Advertisement

टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग- जोए रूट, एबी डिविलियर्स, स्टीव स्मिथ, हाशिम अमला, कुमार संगकारा, एंजलो मैथ्यूज, यूनिस खान, केन विलियमसन, क्रिस रोजर्स, विराट कोहली.

टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग- डेल स्टेन, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन, ट्रेंट बाउल्ट, यासिर शाह, वर्नोन फिलैंडर, मिशेल जॉनसन, रंगना हेराथ, टिम साउदी, मोर्न मोर्केल.

Advertisement
Advertisement