इंग्लिश काउंटी क्रिकेट में मैच से पूर्व टॉस कराने की बरसों पुरानी परंपरा अगले साल से खत्म हो जाएगी.
ईसीबी ने लिया फैसला
इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड की घोषणा के मुताबिक अगले सीजन की काउंटी चैम्पियनशिप के दोनों वर्गों में मेहमान कप्तान को पहले गेंदबाजी का विकल्प दिया जायेगा और यदि वह इसे चुन लेता है तो टॉस नहीं होगा. सिक्का तभी उछाला जायेगा जब मेहमान कप्तान यह प्रस्ताव ठुकरा देता है. इस प्रस्ताव को एक साल के प्रयोग के बाद गुरूवार को लॉर्डस पर हुई ईसीबी और क्रिकेट समिति की बैठक के बाद मंजूरी दी गई.