इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान एलिस्टर कुक ने टेस्ट मैचों की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया है. उन्होंने कुल 59 टेस्ट मैचों में इंग्लैंड क्रिकेट टीम की कप्तानी की थी. कुक के कप्तानी छोड़ने के साथ ही एक रिकॉर्ड टूटने से बच गया.
कप्तानी के रिकॉर्ड में चूके
एलिस्टर कुक पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के कप्तानी के रिकॉर्ड से सिर्फ एक कदम दूर थे. धोनी ने कुल 60 टेस्ट मैचों में भारत की कप्तानी की थी तो वहीं कुक 59 मैचों में ही कप्तानी कर पाये.
जीत के मामले में धोनी आगे
हालांकि महेंद्र सिंह धोनी टेस्ट जीत के मामले में एलिस्टर कुक से आगे हैं. महेंद्र सिंह धोनी ने 60 मैचों में कप्तानी कर 27 मैचों में जीत दर्ज की तो वहीं कुक ने 59 मैचों में 24 जीत दर्ज की थी. वहीं टेस्ट में हार के तौर पर कुक धोनी से ज्यादा मैच हारे हैं, धोनी ने अपनी कप्तानी में 18 टेस्ट मैच हारे तो कुक ने 22 मैच गवाएं.
दोनों की कप्तानी चली 6 साल
महेंद्र सिंह धोनी और एलिस्टर कुक दोनों ने ही अपनी टीम के लिए 6 साल कप्तानी की. एक ओर धोनी ने जहां 2008 में भारत की टेस्ट कमान संभाली थी और 2014 तक कप्तान रहे, तो वहीं कुक ने 2010 में इंग्लिश टीम की कमान संभाली और अभी तक कप्तान रहे.