India vs South Africa Cape town Test: भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली के फैन देश में ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में मौजूद हैं. खेल और उससे बाहर के लोग भी कोहली की तारीफ करते नहीं थकते हैं. कोहली की ऐसी ही एक इंग्लैंड से भी सामने आई हैं. यह फीमेल फैन है, जिन्होंने कोहली की जमकर तारीफ की है.
दरअसल, यह फैन इंग्लैंड की पूर्व महिला क्रिकेटर ईशा गुहा हैं. उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में खेली गई विराट कोहली की पारी की जमकर तारीफ की और एक ट्वीट भी किया. ईशा ने पोस्ट में लिखा- कोहली बल्लेबाजी देखना बहुत पसंद है. टेस्ट क्रिकेट उन्हें पाकर लकी है. इसके साथ ही कमेंटेटर ईशा ने हैशटैक के साथ साउथ अफ्रीका vs इंडिया (SAvIND) भी लिखा.
कोहली 201 बॉल पर 79 रन बनाकर आउट
दरअसल, भारतीय टीम इन दिनों साउथ अफ्रीका दौरे पर है. यहां दोनों टीम के बीच तीन टेस्ट की सीरीज का आखिरी मैच केपटाउन में मंगलवार (11 जनवरी) से खेला जा रहा है. मैच के पहले दिन विराट कोहली काफी रंग में नजर आए और उन्होंने संभलकर खेलते हुए फिफ्टी भी जड़ दी. इसके बदौलत भारतीय टीम ने पहली पारी में 223 रन बनाए.
Just love watching Kohli bat. Test cricket is lucky to have him #SAvIND
— Isa Guha (@isaguha) January 11, 2022
कोहली ने 79 रन की पारी खेली
केपटाउन टेस्ट की पहली पारी में विराट कोहली ने 201 बॉल पर 79 रन की पारी खेली. कोहली ने अपनी पारी में 12 चौके और एक छक्का भी लगाया. पिछले तीन साल में कोहली का यह पांचवां टेस्ट छक्का रहा. हालांकि, कोहली शतक लगाने से चूक गए. वे नवंबर 2019 के बाद से इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक नहीं लगा सके हैं.
केपटाउन टेस्ट की पहली पारी में कगिसो रबाडा ने उन्हें अपना शिकार बनाया और विकेटकीपर Kyle Verreynne के हाथों कैच आउट हो गए. मैच में रबाडा का यह चौथा विकेट रहा.