इंग्लैंड ने नीदरलैंड्स के खिलाफ पहले वनडे इंटरनेशल में 498 रनों का रिकॉर्ड स्कोर खड़ा किया था. इस दौरान तीन इंग्लिश बल्लेबाजों फिल सॉल्ट, डेविड मलान और जोस बटलर ने शतकीय पारियां खेलीं. हालांकि टीम के कप्तान इयोन मॉर्गन कुछ खास नहीं कर पाए और गोल्डन डक (पहली गेंद) पर आउट हो गए. मॉर्गन को पीटर सीलार ने एलबीडब्ल्यू आउट किया.
इयोन मॉर्गन के वनडे इंटरनेशनल में यह सातवां मौका है जब वह बिना खाता खोले पहली ही गेंद पर आउट हुए हैं. शून्य पर आउट होने के बाद मॉर्गन को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है.
एक ट्विटर यूजर ने लिखा, 'इयोन मॉर्गन लंगर में भी भूखा रह गए.'
भारत के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने भी मॉर्गन को ट्रोल करने के लिए मीम का सहारा लिया. जाफर ने कैप्शन में लिखा, 'Same Energy.'
ऐसा रहा मुकाबला...
टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड ने चार विकेट पर 498 रन बनाए. जोस बटलर ने सात चौकों और 14 छक्कों की मदद से सिर्फ 70 गेंदों पर नाबाद 162 रन बनाए. वहीं डेविड मलान ने 125 और सॉल्ट ने 122 रनों का योगदान. लियाम लिविंगस्टोन ने भी मौके का शानदार फायदा उठाते हुए 22 गेंदों पर 66 रन बना डाले, जिसमें 6 छक्के एवं इतने ही चौके शामिल थे. नीदरलैंड्स की ओर से कप्तान पीटर सीलार ने सबसे ज्यादा दो विकेट चटकाए.
जवाब में नीदरलैंड्स की टीम 49.4 ओवर्स में 266 रन पर सिमट गई और उसे 232 रनों से शर्मनाक हार का सामना पड़ा. नीदरलैंड्स के लिए स्कॉट एडवर्ड्स ने नाबाद 72 रन बनाए. इंग्लैंड की ओर से मोईन अली ने सबसे ज्यादा तीन खिलाड़ियों को आउट किया.