ईएसपीएन की बॉडी मैगजीन एकबार फिर दुनिया के दिग्गज एथलीटों की न्यूड फोटो को बहुत खूबसूरती से पेश किया है. इस मैगजीन के 2015 का संस्करण जुलाई को मार्केट में आएगा. कवर पेज पर ओलंपिक स्विमर नताली कफलिन नजर आएंगी. इस मैगजीन में 24 एथलीटों का न्यूड या सेमी-न्यूड फोटोशूट किया गया है.
इस बार अमेरिकी बास्केटबॉल खिलाड़ी केविन वीजली लव और डिआंद्रे जॉर्डन, अमेरिकी जिमनास्ट एली रेजमैन, स्विमर नताली, अमेरिकी हेप्टएथलीट कैंट मैकमिलन समेत 24 एथलीटों का फोटोशूट किया गया है. इसके अलावा टेनिस स्टार और फ्रेंच ओपन में नोवाक जोकोविक को हराकर विजेता बने स्टानिस्लास वावरिंका भी इस मैगजीन में नजर आएंगे.
ईएसपीएन ने आर्थिक संकट से उबरने के लिए बॉडी मैगजीन की शुरुआत की थी. 2009 में टेनिस सुपरस्टार सेरेना विलियम्स की कवर फोटो वाला 'बॉडी इश्यू' जब लॉन्च हुआ तो इसने खेल प्रेमियों के बीच तहलका मचा दिया. बॉडी मैगजीन इन तस्वीरों के जरिए एथलीटों की कड़ी मेहनत, अनुशासन और फोकस को दिखाना चाहती है.
बॉडी मैगजीन ने न्यूड फोटोशूट को अलग पहचान दी है और इसे जिस तरीके से लोगों के सामने पेश किया जा रहा है वो तारीफ के काबिल है.