scorecardresearch
 

ESPNcricinfo अवॉर्ड्सः 'हिटमैन' रोहित शर्मा बने बेस्ट ODI बैट्समैन

टीम इंडिया के हिटमैन रोहित शर्मा को श्रीलंका के खिलाफ 264 रनों की रिकॉर्डतोड़ पारी के लिए ESPNcricinfo अवॉर्ड्स 2014 में बेस्ट वनडे इंटरनेशनल बैट्समैन चुना गया. वहीं ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन को लगातार दूसरी बार बेस्ट टेस्ट बॉलर चुना गया.

Advertisement
X
रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

टीम इंडिया के 'हिटमैन' रोहित शर्मा को श्रीलंका के खिलाफ 264 रनों की रिकॉर्डतोड़ पारी के लिए ESPNcricinfo अवॉर्ड्स 2014 में बेस्ट वनडे इंटरनेशनल बैट्समैन चुना गया. वहीं ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन को लगातार दूसरी बार बेस्ट टेस्ट बॉलर चुना गया.

Advertisement

श्रीलंकाई तेज गेंदबाज लसिथ मालिंगा बेस्ट ओडीआई बॉलर के अवॉर्ड से नवाजा गया. रोहित का इस वर्ग में यह दूसरा अवॉर्ड है. इससे पहले उन्होंने 2013 में अपनी पहली डबल सेंचुकी के लिए इसी वर्ग में अवॉर्ड जीता था. रोहित ने ईडन गार्डन्स में यह उपलब्धि हासिल की थी. वह वनडे में दो डबल सेंचुरी लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने थे. इस पारी के बाद से रोहित को 'हिटमैन' भी कहा जाने लगा.

सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग के बाद वनडे में डबल सेंचुरी लगाने वाले तीसरे बैट्समैन रोहित शर्मा हैं. मालिंगा का पिछले साल फरवरी में पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप फाइनल में 56 रन देकर पांच विकेट लेने को वनडे में बेस्ट बॉलिंग परफॉर्मेंस आंका गया. टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में 68 रन देकर सात विकेट लेने के लिए अवॉर्ड दिया गया.

Advertisement

वहीं न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम की भारत के खिलाफ 302 रन की पारी को टेस्ट में बेस्ट बैटिंग परफॉर्मेंस आंका गया. मैकुलम ने वेलिंगटन में दूसरी पारी में 302 रन जड़कर न्यूजीलैंड के लिए मैच बचाया था. इस बीच क्रिकेट के सबसे छोटे फॉरमेट के दोनों प्रदर्शन वर्ल्ड टी20 टूर्नामेंट से लिए गए. इंग्लैंड के बल्लेबाज अलेक्स हेल्स का श्रीलंका के खिलाफ नॉटआउट 116 और श्रीलंकाई स्पिनर रंगना हेराथ के न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन रन देकर पांच विकेट के परफॉर्मेंस को क्रम बेस्ट बैटिंग और बेस्ट बॉलिंग आंका गया.

विनर्स का सेलेक्शन स्पेशल ज्यूरी ने किया. इसमें राहुल द्रविड़, इयान चैपल, रिकी पोटिंग, अजीत अगरकर, रसेल अर्नोल्ड, मार्टिन क्रो, माइकल बेवन, मार्क बूचर, आकाश चोपड़ा, डेरेल कलिनन, माइकल होल्डिंग, मार्क निकोलस, रमीज राजा और ग्रीम स्मिथ शामिल थे. ESPNcricinfo के वरिष्ठ लेखक भी ज्यूरी का हिस्सा थे.

Advertisement
Advertisement