scorecardresearch
 

West Indies team T20 world Cup: यह पहला टी20 वर्ल्ड कप... जिसमें नहीं होंगे ब्रावो-पोलार्ड-गेल-रसेल-नरेन

अगले महीने होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. टीम की कमान निकोलस पूरन के हाथों में ही रहेगी. वेस्टइंडीज के लिए यह पहला टी20 वर्ल्ड कप होगा, जिसमें क्रिस गेल, ड्वेन ब्रावो, कीरोन पोलार्ड, आंद्रे रसेल और सुनील नरेन में से कोई भी नहीं होगा...

Advertisement
X
Sunil Narine and Andre Russell (Twitter)
Sunil Narine and Andre Russell (Twitter)

West Indies team T20 world Cup: वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने अगले महीने होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. यह वर्ल्ड कप अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में होना है. विंडीज टीम की कमान निकोलस पूरन के हाथों में ही रहेगी.

Advertisement

बता दें कि वेस्टइंडीज के लिए यह पहला टी20 वर्ल्ड कप होगा, जिसमें क्रिस गेल, ड्वेन ब्रावो, कीरोन पोलार्ड, आंद्रे रसेल और सुनील नरेन में से कोई भी नहीं होगा. इनमें पोलार्ड और ब्रावो ने तो इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज 16 अक्टूबर होना है और 13 नवंबर को फाइनल खेला जाएगा.

रसेल और नरेन को नहीं मिली टीम में जगह

जबकि स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल और सुनील नरेन जैसे प्लेयर्स को बोर्ड ने अपनी स्क्वॉड में जगह ही नहीं दी है. साथ ही स्टार ओपनर एविन लुईस की टीम में वापसी हुई है. लुईस ने पिछला वर्ल्ड कप 2021 खेला था. इसके बाद अब टीम में उनकी वापसी हुई है. इनके अलावा युवा प्लेयर रेमन रीफर और यानिक कैरिया को भी टीम में चुना गया. यह दोनों ही प्लेयर अनकैप्ड हैं.

Advertisement

वेस्टइंडीज टीम को इस बार वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफायर मैच (First Round Group B ) खेलने होंगे.पहले राउंड में विंडीज टीम को ग्रुप बी में रखा गया है, जिसमें उसके अलावा जिम्बाब्वे, आयरलैंड और स्कॉटलैंड टीम भी शामिल हैं. वेस्टइंडीज टीम को वर्ल्ड कप से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो मैचों की टी20 सीरीज भी खेलनी है. सीरीज के दोनों मैच 5 अक्टूबर और 7 अक्टूबर को होंगे.

टी20 वर्ल्ड कप के लिए वेस्टइंडीज टीम:

निकोलस पूरन (कप्तान), रोवमैन पॉवेल, यानिक कारिया, जॉनसन चार्ल्स, शेल्डन कॉटरेल, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, काइल मेयर्स, ओबेद मैकॉय, रेमन रेफर और ओडिन स्मिथ.

अपने घर जमैका में विदाई मैच खेलना चाहते हैं गेल

बता दें कि 42 साल के क्रिस गेल ने अब तक संन्यास की आधिकारिक घोषणा नहीं की है. पिछले साल गेल के संन्यास की खबरें आई थीं, तब उन्होंने कहा था कि वह अपना आखिरी मैच जमैका में खेलना चाहते हैं. इसके बाद ही संन्यास लेंगे. यदि जमैका में खेलने का मौका नहीं मिलता है, तो लंबे समय बाद ही संन्यास का ऐलान करूंगा. 

क्रिस गेल ने पिछले साल ही इच्छा जताई थी कि वह इस बार का टी20 वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं, लेकिन उन्होंने कहा था कि शायद बोर्ड उन्हें यह मौका नहीं देगा. बता दें कि क्रिस गेल ने इस बार आईपीएल भी नहीं खेला था. उन्होंने मेगा ऑक्शन से अपना नाम वापस ले लिया था.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement