धर्मशाला टेस्ट के पहले दिन कप्तान विराट कोहली टीम के खिलाड़ियों के लिए एनर्जी ड्रिंक्स लेकर गए थे. रांची टेस्ट में चोटिल होने के कारण कप्तान विराट कोहली इस मैच में नहीं खेल पाए थे. जिसके बाद अजिंक्य रहाणे को चौथे टेस्ट के लिए कप्तान बनाया गया था.
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ब्रेंडन जूलियन और ब्रैड हैडिन ने कोहली के इस कदम पर सवाल उठाए हैं. जूलियन ने कहा है कि कोहली काफी अच्छे कप्तान हैं और चोटिल भी हैं, ऐसे में उनका मैदान पर ड्रिंक्स लेकर जाना शोभा नहीं देता है.
VIDEO: जब मैदान पर पानी लेकर आए विराट, क्लार्क बोले...वहीं, हैडिन ने कहा है कि क्या कोहली इस मैच में कप्तान रहाणे को मौका नहीं देना चाहते हैं. उन्होंने माना कि ड्रेसिंग रूम में महान खिलाड़ी (कोहली) बैठा है, शायद इसलिए उन्हें ड्रिंक्स लेकर भेजा गया हो.
उन्होंने आगे कहा, 'अगर किसी मसले पर रहाणे की राय विराट से अलग हो तो क्या होगा. रहाणे मैदान पर कप्तान हैं और कोहली बाहर से आकर उन्हें सलाह दे रहे हैं. उन्हें चोट लगी है तो आराम से बैठकर अपने कंधे पर बर्फ की सिंकाई करनी चाहिए.'
Video: वेड ने किया जुबानी हमला, तो जडेजा ने चलाई तलवारयही नहीं पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ब्रैड हॉज ने कप्तान विराट कोहली की नियत पर सवाल उठाते हुए कहा कि आईपीएल के पहले मैच तक फिट होने के लिए विराट धर्मशाला टेस्ट में नहीं खेलें.