Team India Captain: विराट कोहली की जगह वनडे-टी20 फॉर्मेट के कप्तान बनाए गए रोहित शर्मा वापसी कर रहे हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली घरेलू सीरीज में वे टीम को लीड करेंगे. यह रोहित की बतौर कप्तान पहली वनडे सीरीज होगी. कोहली ने टेस्ट की कप्तानी भी छोड़ दी है. ऐसे में खबर उड़ रही है कि रोहित को ही टेस्ट की कप्तानी भी सौंपी जा सकती है. वे तीनों फॉर्मेट की कमान संभाल सकते हैं.
इन सभी खबरों पर कई दिग्गजों ने अपनी राय दी है. इसी बीच पूर्व बीसीसीआई सेलेक्टर सबा करीम ने भी अपनी बात रखी है. उनका मानना है कि मौजूदा समय में रोहित के अलावा अभी कोई दूसरा ऑप्शन भी नहीं है, जिसे तीनों फॉर्मेट की कमान सौंपी जा सके.
भारतीय टीम के लिए 2023 का साल बेहद अहम
सबा करीम ने कहा कि यदि रोहित शर्मा को तीनों फॉर्मेट का कप्तान बनाया जाता है, तो यह प्लान कुछ समय के लिए ही होगा. भारतीय टीम के लिए 2023 का साल बेहद अहम होने वाला है. इस साल वनडे वर्ल्ड कप और आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल भी होना है. ऐसे में बोर्ड को इन दोनों टूर्नामेंट पर ध्यान देने की जरूरत है.
पूर्व सेलेक्टर ने कहा कि बीसीसीआई और टीम मैनेजमेंट को किसी ऐसे प्लेयर को तैयार करने की जरूरत है, जो तीनों फॉर्मेट में खेल सके. मौजूदा समय में रोहित शर्मा ही एक ऑप्शन है, क्योंकि केएल राहुल और ऋषभ पंत जैसे प्लेयर्स को किसी ने अब तक तैयार नहीं किया है.
बड़ा फैसला लेने से पहले सभी की सलाह ले लें
सबा करीम ने कहा कि तीनों फॉर्मेट में कप्तानी की बात तो छोड़ दीजिए, फिलहाल रोहित के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलना भी एक चुनौती है. वह लगातार चोटिल होते रहते हैं. मुझे लगता है कि कोई बड़ा फैसला लेने से पहले ट्रेनर, फीजियो और बाकी टीम मैनेजमेंट से भी सलाह लेनी चाहिए. हमारे पास ऐसा कप्तान नहीं हो सकता, जो कोई टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले ही चोटिल हो जाए.
मौजूदा वनडे-टी20 सीरीज का शेड्यूल
टीम इंडिया को अपने घर में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे और उसके बाद तीन टी20 की सीरीज खेलनी है. वनडे सीरीज के सभी मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 6, 9 और 11 फरवरी को खेले जाएंगे. इसके बाद दोनों टीमें तीन टी20 की सीरीज कोलकाता के ईडन गार्डन्स में 16, 18 और 20 फरवरी खेलेंगी.