scorecardresearch
 

सुनील गावस्कर ने की चेतेश्वर पुजारा की जोरदार तारीफ

चेतेश्वर पुजारा ने प्लेइंग इलेवन में वापसी का जश्न जबरदस्त पारी खेलकर मनाया. उनकी इस पारी से सिर्फ प्रशंसक ही नहीं बल्कि पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर भी काफी प्रभावित हुए हैं.

Advertisement
X
चेतेश्वर पुजारा से खुश हैं गावस्कर
चेतेश्वर पुजारा से खुश हैं गावस्कर

चेतेश्वर पुजारा ने प्लेइंग इलेवन में वापसी का जश्न जबरदस्त पारी खेलकर मनाया. उनकी इस पारी से सिर्फ प्रशंसक ही नहीं बल्कि पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर भी काफी प्रभावित हुए हैं.

Advertisement

बहुत अच्छे बल्लेबाज हैं पुजारा
उनकी पारी से खुश गावस्कर ने कहा, 'उनकी तकनीक अच्छी है और पूरे धैर्य से खेलते हैं जिससे मुश्किल परिस्थितियों से बाहर निकलने में सफल होते हैं. वह ऐसे बल्लेबाज हैं जो ऑफ स्टंप की बाहर जाती गेंदों को खेलने में परेशानी होने से परेशान नहीं होते. वह सोचते हैं कि ठीक यह तुम्हारा समय है लेकिन कुछ देर बाद मेरा समय आएगा.'

नहीं पड़ने दिया दबाव
गावस्कर ने आगे कहा, 'वह वापसी कर रहा था और उस पर दबाव था लेकिन वह ऐसा बल्लेबाज है कि उसने खुद पर दबाव नहीं पड़ने दिया. जब गेंद आफ स्टंप की तरफ मूव कर रही थी तो उन्होंने दूसरे छोर के बल्लेबाजों के लिए काम आसान किया.'

ओपनिंग स्लॉट पर होगी मारामारी
अब जबकि पुजारा ने फॉर्म में वापसी कर ली है तब भारत के पास सलामी बल्लेबाज के लिये कई विकल्प हो गये हैं. शिखर धवन और मुरली विजय चोटिल होने के कारण बाहर हैं जबकि के एल राहुल ने दूसरे टेस्ट में शतक जड़कर अपना दावा पेश किया है. इस पर गावस्कर ने कहा, 'वापसी करने पर वे (विजय और धवन) अपनी जगह संभालेंगे और यह चयनकर्ताओं के लिये अच्छा सरदर्द है. कोई भी विकल्प नहीं होने के बजाय अधिक विकल्पों का होना अच्छी परेशानी है.' गावस्कर से जब यह पूछा गया कि क्या रोहित शर्मा लगातार नाकाम रहने के बावजूद टीम में जगह बनाये रख पाएंगे, उन्होंने कहा, 'यह चयनकर्ताओं के लिये मुश्किल फैसला होगा.'

Advertisement

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement