Virat Kohli: पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ढाई साल से इंटरनेशनल क्रिकेट में बड़े स्कोर, खासकर शतक के लिए तरस रहे हैं. हाल ही में कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट खेला, जिसमें उनसे बड़े स्कोर की उम्मीद थी, लेकिन उन्होंने फैन्स को निराश ही किया है.
कोहली ने अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में 70 शतक लगाए हैं. उनके नाम वनडे में 43 और टेस्ट में 27 शतक दर्ज हैं. पूर्व पाकिस्तानी कप्तान राशिद लतीफ ने एक यूट्यूब चैनल पर कहा कि कोहली ने जल्दी से 70 शतक लगाकर लोगों की आदत खराब कर दी. लतीफ का मानना है कि इसी वजह से फैन्स को कोहली से शतकों की उम्मीद रहती है.
कोहली ने 70 सेंचुरी जल्दी लगा दीं
लतीफ ने कहा, 'उम्मीद है कि कोहली जरूर वापसी करेंगे. जिस तरह से उन्होंने अपना क्रिकेट खेला है, लगता है कि उन्होंने आदत खराब कर दी. उन्होंने 70 सेंचुरी जल्दी लगा दी. यह बहुत ज्यादा है... जो जल्दी लगा दी. मेरी इच्छा है कि उन्हें वापसी करना चाहिए. वर्ल्ड क्रिकेट को उनकी जरूरत है.'
कोहली लोगों से पंगा फुल लेते हैं
उन्होंने कहा, 'आपने इंग्लैंड के खिलाफ मैच देखा होगा, वो पंगे लेते हैं फुल, लीच से पंगा लिया, तो रूट से लिया, पता नहीं किस किस से पंगा लिया. यह एक पॉजिटिव संकेत हैं कि वह वापसी करेंगे. एक दाग उनके करियर पर लग रहा है. वह इसे साफ कर सकेंगे.' बता दें कि एजबेस्टन टेस्ट में कोहली और जॉनी बेयरस्टो के बीच कहासुनी हुई थी.
सचिन-रिचर्ड्सन के साथ नाम आएगा
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने कहा, 'कोहली की हाल ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ 40 की औसत थी. श्रीलंका के खिलाफ 27 की औसत रही थी, जो बहुत कम थी. न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 का एवरेज था.' इसके बाद राशित लतीफ ने 2011 से कोहली का टेस्ट में एवरेज बताया और कहा कि इतना अच्छा रहा... अब क्या बच्चे की जान लोगे.
लतीफ ने कहा, 'खिलाड़ियों के करियर में ऐसा समय जरूर आएगा. जब भी कोहली क्रिकेट छोड़ेंगे, उनका नाम सचिन तेंदुलकर, जो रूट, जैक कैलिस, रिकी पोंटिंग या कुमार संगकारा के साथ आएगा.'