पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया लगातार भारतीय खिलाड़ियों पर बात करते रहे हैं. उन्होंने लगातार दूसरी बार भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत को मोटा कहा और उनकी फिटनेस पर बड़े सवाल भी उठाए. कनेरिया ने इस बार भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की भी फिटनेस पर सवाल उठाए.
कनेरिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि इतनी कम उम्र में ऋषभ पंत का वजन काफी बढ़ गया है. उनकी फ्लेक्सिबिलिटी अब पहले जैसी नहीं रही. कनेरिया ने कहा कि रोहित शर्मा भी काफी भारी हो गए हैं, लेकिन वह अभी बेहतर हैं.
'पंत विकेटकीपिंग के समय नीचे नहीं बैठ पाते'
पूर्व पाकिस्तानी स्पिनर कनेरिया ने कहा, 'ऋषभ पंत की फिटनेस लेवल बहुत लो है. वो भी उस टीम इंडिया में जहां फिटनेस पर काफी ध्यान दिया जाता है. टीम में यह बेहतरीन फिटनेस पद्धति विराट कोहली लेकर आए थे. वैसे रोहित शर्मा भी काफी भारी हो गए हैं, लेकिन वह बेहतर हैं. मगर ऋषभ पंत विकेटकीपर हैं. जब तक विकेटकीपर नीचे ना बैठे, तो वह विकेटकीपर किस काम का. इतनी छोटी सी उम्र में ऋषभ पंत को हमने देखा साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज और उससे पहले आईपीएल में विकेटकीपिंग के समय नीचे नहीं बैठ पाते थे, क्योंकि उनका वजन काफी बढ़ गया है.'
'दिनेश कार्तिक इस उम्र में भी सुपरफिट हैं'
कनेरिया ने कहा, 'यदि विकेटकीपर का वजन बढ़ जाता है, तो उसका फुर्तीलापन कम पड़ जाता है. यही एक वजह है कि पंत कीपिंग और बैटिंग करते समय थक जाते हैं. वह आते हैं और सिर्फ मारना शुरू कर देते हैं. पंत की फिजिकल फिटनेस बेहद खराब है. वहीं दूसरी और इस उम्र में भी दिनेश कार्तिक सुपरफिट हैं. वह शानदार बैटिंग और कीपिंग करते हैं. लिसेस्टरशायर के खिलाफ वॉर्मअप मैच में कार्तिक ने 70 रनों की पारी खेली.'
'आईसीसी टूर्नामेंट में पंत के लिए जगह बनाना मुश्किल'
दानिश कनेरिया बोले, 'दिनेश कार्तिक, संजू सैमसन और ईशान किशन से पंत को टक्कर मिल रही है. आने वाले आईसीसी टूर्नामेंट में खासकर वर्ल्ड कप में पंत के लिए टीम में जगह बनाना मुश्किल हो जाएगा, क्योंकि उनका प्रदर्शन काफी नीचे जा रहा है. यदि पसंदीदा प्लेयर्स को चुना जाता है, तो वह बात अलग है. यह मैं नहीं कहता, बल्कि भारत के भी काफी दिग्गज प्लेयर्स ने पंत की फिटनेस पर सवाल उठाए हैं.'