scorecardresearch
 

Exclusive: सहवाग ने बताए वानखेड़े में जीत के फंडे

पूर्व क्रिकेट वीरेंद्र सहवाग की मानें तो टीम इंडिया का पलड़ा भारी है और वानखेड़े में कोहली के अलावा दूसरे प्लेयरों के बल्ले से भी रन निकलेंगे.

Advertisement
X

भारत और वेस्टइंडीज के बीच वर्ल्ड टी-20  का सेमीफाइनल 31 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमें एक-दूसरे को पटखनी देने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहीं हैं. पूर्व क्रिकेट वीरेंद्र सहवाग की मानें तो टीम इंडिया का पलड़ा भारी है और वानखेड़े में कोहली के अलावा दूसरे प्लेयरों के बल्ले से भी रन निकलेंगे.  

Advertisement

कई बेहतरीन प्लेयर हैं टीम में
सेमीफाइलन से पहले आज तक सहवाग इंटरनेशनल स्कूल पहुंचा. जहां युवा क्रिकेटरों को सहवाग बल्लेबाजी के गुर सिखाते हैं. आज तक से एक्सक्लूसिव बातचीत में सहवाग ने कहा कि अभी तो केवल टीम इंडिया में विराट कोहली चल रहे हैं, जिस दिन सभी बल्लेबाजी चलने लगेंगे उस दिन टीम इंडिया को रोकना मुश्किल हो जाएगा.

ओपनर्स पर रन बनाने का दबाव
सहवाग ने कहा कि भले ही टीम इंडिया पहला मैच न्यूजीलैंड से हार गई थी. लेकिन विश्वास था कि टीम वापसी करेगी. उन्होंने माना कि टीम को ओपनर का साथ नहीं मिल रहा है. ओपनर जल्द आउट हो जा रहे हैं. लेकिन इससे बल्लेबाजों के ऊपर सवाल नहीं उठा सकते हैं क्योंकि टी-20 में समय कम होता है और ओपनर्स जल्दी रन बनाना चाहते हैं. ऐसे में शॉट का गलत सेलेक्शन हो जाता है. जिससे विकेट गंवानी पड़ती है.

Advertisement


युवी की साझेदारी अहम
आजतक से बातचीत में सहवाग ने कहा कि अगर ओपनर्स का साथ टीम इंडिया को अगले मैचों में मिल गया तो फिर जीत हमारी होगी. अभी तक केवल विराट कोहली टीम में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके अलावा पिछले दो मैचों में युवराज ने भी साझेदारी कर टीम को मजबूती दी है. टीम इंडिया को विराट कोहली और गेंदबाजों ने यहां तक पहुंचाया है. जिस दिन पूरी टीम लय में लौट आई उस दिन कोई भी टीम सामने टिक नहीं पाएगी.

वानखेड़े का कोई और हीरो होगा
सहवाग ने कहा कि हार-जीत खेल का हिस्सा है. अभी वक्त है कि किसी की बुराई करने की बजाय टीम इंडिया का हौसला बढ़ाएं. पूर्व क्रिकेटर की मानें तो वानखेड़े में ओपनर्स को थोड़ा वक्त मैदान पर बिताना पड़ेगा. विश्वास के साथ सहवाग ने कहा कि वानखेड़े में विराट के अलावा कुछ और बल्लेबाज विस्फोट करेंगे. रोहित शर्मा और शिखर धवन से वानखेड़े में खासे उम्मीदें हैं. क्योंकि ये उनका होम ग्राउंड है. वहीं दूसरी ओर सहवाग ने कहा कि वेस्टइंडीज को भारतीय टीम की बल्लेबाजी की ताकत पता है. वानखेड़े की पिच में तेज गेंदबाज को सपोर्ट करेगा, ऐसे में टीम इंडिया वेस्टइंडीज पर भारी पड़ेगी.

आक्रामकता के साथ प्रदर्शन जरूरी
विराट कोहली के आक्रामकता को लेकर सहवाग ने कहा कि कोहली आक्रामकता के साथ बेहतर प्रदर्शन भी कर रहे हैं. टीम को दोनों चीजों की जरूरत होती है. केवल आक्रामकता गलत है. साथ ही सहवाग ने कहा कि अभी के दौर में कोहली की सचिन से तुलना करना गलत है. सचिन अलग माहौल में खेलते थे और अब अलग माहौल है. उन्होंने कहा कि सचिन ने एक टारगेट विराट को दिया है कि जिसे विराट को तोड़ना होगा.

Advertisement

क्रिस गेल को रोक सकता है भज्जी
टीम इंडिया की गेंदबाजी की बात करते हुए सहवाग ने कहा कि क्रिस गेल को रोकने के लिए टीम में हरभजन सिंह को मौका मिलना चाहिए, वैसे आर अश्विन टीम में हैं और टीम ने लगातार तीन मैचों में जीत दर्ज की है. लेकिन अगले मैच में टीम तीन स्पिनर के साथ भी उतर सकती है.

(पूरी बातचीत वीडियो में देखें)

Advertisement
Advertisement