एक समय था जब विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के बल्लेबाजी की दुनिया कायल थी और आज उनकी चटपटी क्रिकेट कमेंट्री, ट्विटर पर हंसाने वाले कमेंट्स और वन लाइनर जोक्स ने हर किसी को उनका दीवाना बना दिया है. क्रिकेट से संन्साय लेने के बाद वीरू सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वो भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज में कमेंट्री कर रहे हैं और इस दौरान सहवाग के फैन्स खिलाड़ियों पर हंसने वाले चुकटलों और वन लाइनर्स का खूब मजा ले रहे हैं. आज तक से खास बातचीत में उन्होंने खुलासा किया कि वो कैसे इतने सारे जोक बनाते हैं.
संडे हो या मंडे सदाबहार वीरू के फंडे
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली अपने शानदार प्रदर्शन से लगातार चर्चा में हैं. इस पर वीरेंद्र सहवाग ने अपने ही अंदाज में कहा कि, विराट कोहली को अपना नाम बदल कर 'बादल' रख लेना चाहिए क्योंकि बादल बरसते भी हैं और गरजते भी हैं. कोहली पर कहा गया ये जोक इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में हैं.
कैसे बनाते हैं वीरू वन लाइनर जोक्स
वीरेंद्र सहवाग से जब पूछा गया कि आखिर वो कैसे इतने सारे जोक बनाते हैं. इस पर उन्होंने कहा कि उनकी कोशिश होती है किसी के नाम के आगे या नाम के पीछे या फिर डेट ऑफ बर्थ पर क्या जुगलबंदी हो सकती है उसे ध्यान में रखकर वो चुटकले बनाते हैं. भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज चल रही है. उनके पास कुक, रूट और बटलर जैसे खिलाड़ी हैं. अगर कुक जल्दी आउट हो जाएं तो इस पर वो जोक बनगा कि कुक को खाना पकाना होगा इस लिए जल्दी आउट हो गए. जोस बटलर पर जोक बनेगा कि वो बटलर को खाना बनाना होगा. अगर जो रूट पर बल्लेबाजी करते हुए जम जाएं तो जोक बनेगा बनेगा 'रूट कनाल'.
सौरव गांगुली हैं सहवाग के जोक्स के बड़े प्रशंसक
सहवाग के चुटकलों का तो हर कोई दीवाना है. ऐसे में भला टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली कैसे पीछे रहते. गांगुली जब भी सुबह सोकर उठते हैं तो वो सबसे पहले ट्विटर चेक करते हैं, सहवाग ने नया कौन सा जोक किया. इस पर सहवाग ने अपने ही अंदाज में कहा कि एक समय था जब मैं दादा की कप्तानी में खेलता था. तो मैं ये सोचता था कि सौरव का सुबह क्या डिसीजन लेंगे. वो मुझे टीम में रखेंगे या नहीं. लेकिन अब वक्त बदल गया है. सौरव सुबह उठकर मेरे ट्वीट का इंतजार करते हैं.
लोगों को हंसाना बेहद मुश्किल काम है
सहवाग का मानना है कि मौजूदा समय में लोग बेहद तनाव की जिंदगी में रहते हैं. ऐसे में अगर उनके चुटकलों से किसी को मजा आता है, तो इससे बढ़कर और क्या हो सकता है. मेरी कोशिश है कि लोग हमेशा हंसते रहें. इसके अलावा वीरू ने कहा कि जब वो बल्लेबाजी के लिए जाते थे तो दबाव की स्थिति में गाना गाते थे. जिससे वो तनाव को कम कर सकें.
सहवाग का सबसे पसंदीदा ट्वीट
वीरेंद्र सहवाग का सबसे पसंदीदा ट्वीट है जब उन्होंने इंग्लैंड के पत्रकार को करारा जवाब दिया था. रियो ओलंपिक में भारत को पदक हासिल हुए थे. इस पर भारत में जश्न का माहौल था. इंग्लैंड के पत्रकार मॉर्गन ने ट्वीट कर भारत का मजाक उड़ाया था और लिखा था कि सवा सौ करोड़ की आबादी वाले देश में सिर्फ दो मेडल जीते. इस पर सहवाग ने चुटकी लेते हुए कहा था. क्रिकेट के जन्मदाता देश ने अपने अबतक वर्ल्ड कप नहीं जीता.
Country with 1.2 billion people wildly celebrates 2 losing medals. How embarrassing is that? https://t.co/FYSBM7ErAf
— Piers Morgan (@piersmorgan) August 24, 2016
We cherish every small happiness',
— Virender Sehwag (@virendersehwag) August 24, 2016
But Eng who invented Cricket,&yet2win a WC,still continue to playWC.Embarrassing? https://t.co/0mzP4Ro8H9