टीम इंडिया के क्रिकेटर सुरेश रैना दूल्हा बनकर तैयार हैं. दिल्ली के एक फाइव स्टार होटल में रैना अपनी दोस्त प्रियंका चौधरी के साथ परिणय सूत्र में बंधने जा रहे हैं. रैना इस दौरान गोल्डन कलर की शेरवानी में नजर आ रहे हैं जबकि उनके सिर पर पगड़ी है.
शादी का समारोह शुरू हो चुका है और टीम इंडिया के कैप्टन कूल एम एस धोनी अपनी पत्नी साक्षी के साथ इस शादी में पहुंचे हैं. धोनी भी शेरवानी में नजर आए. वहीं आईसीसी चीफ एन श्रीनिवासन और कैरेबियाई खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो भी इस दौरान नजर आए.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी दिल्ली उन्हें बधाई देने पहुंचे हालांकि वो पूरी शादी के लिए रुक नहीं सके. शादी में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा भी पहुंचेंगी. आपको बता दें कि प्रियंका और रैना के बीच की दोस्ती स्कूली दिनों की है. प्रियंका फिलहाल नीदरलैंड में काम करती हैं. राजनीतिक और मनोरंजन जगत की बड़ी हस्तियों के अलावा साथी क्रिकेटर के इस विवाह में शिरकत कर रहे है. इससे पहले गुरुवार को रैना के दोस्तों ने उनके लिए प्री वेडिंग पार्टी का आयोजन किया था. इसमें बॉलीवुड की कई नामी हस्तियों ने शिरकत की थी.
शादी समारोह में लगेगा सितारों का जमावड़ा
रैना की शादी में विराट कोहली, शिखर धवन और ईशांत शर्मा शामिल हो रहे हैं. इसके अलावा टीम इंडिया के बाकी क्रिकेटर भी इसमें शिरकत करेंगे. उत्तर प्रदेश रणजी टीम के सभी खिलाड़ी भी इस जश्न में शरीक हो रहे हैं. वैसे अपनी शादी के लिए सुरेश रैना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी न्योता भेजा था पर बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की वजह से उनके आने की उम्मीद बेहद कम है.