क्या मैच से पहले देर रात दो बजे तक पाकिस्तानी खिलाड़ी किसी बार में बैठकर हुक्का पी रहे थे, क्या दोस्तों के साथ हुक्का पीना, पाकिस्तानी टीम की हार की वजह बनी? सोशल मीडिया पर तो पाकिस्तानी फैंस अपनी टीम को यही कह कह कर कोस रहे हैं. टीम इंडिया से हारने के बाद, पाकिस्तानी टीम के फैन्स ने इसी दावे के साथ अपनी टीम के सदस्यों की फोटो और वीडियो वायरल कर दी.
इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम ने पाया कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों की पार्टी दो दिन पहले थी और शनिवार की रात उन्होंने कोई पार्टी नहीं की थी.
पाकिस्तानी पत्रकार मुर्तजा अली शाह ने रविवार को ट्वीट कर लिखा 'शोएब मलिक जीरो पर आउट हो गए. रात 2 बजे तक विन्सलॉ रोड पर शीशा बार में अपनी पत्नी और दोस्तों के साथ थे. भारत के खिलाफ ये थी इनकी तैयारी. ईशान मनी और आईके के वादे कहां गए जब उन्होंने कहा था की नया पाकिस्तान में पाकिस्तानी क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे.'
Shoaib Malik out on zero. At 2am on Sunday, he was at the Winslow Road sheesha bar with his wife and mates. This was the kind of preparedness against India. Where’s the mighty ehsan mani and IK’s promise of taking pak cricket to new heights in Naya Pakistan pic.twitter.com/tW3ay3TaNV
— Murtaza Ali Shah (@MurtazaViews) June 16, 2019
शाह के इस पोस्ट को 1200 से भी ज्यादा ट्विटर यूजर्स ने रीट्वीट किया. वहीं ट्विटर यूजर ‘पाकिस्तान माई प्राइड’ ने भी यही आरोप लगाते हुए एक चार सेकंड का वीडियो अपलोड किया.
Night before the Match
When at least 7 hours continues sleep is necessary for all Players
Our Players were enjoying Sheesha in Local Shops of Manchester
That’s why Sarfraz was taking Jamaiyees and Team Lost Miserably #DiscoverBeautifulPakistanpic.twitter.com/OtwpRXM6m2
— Pakistan 🇵🇰 my Pride ❤️ (@PakMyPride7) June 17, 2019
इस पोस्ट को भी कई लोगों ने रीट्वीट किया.
ये फोटो और वीडियो इतनी जल्दी वायरल हुए की कुछ पाकिस्तानी अखबारों ने भी इस मुद्दे को उठाया. इन वीडियो और फोटो में भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा अपने पति शोएब मलिक के साथ दिख रही हैं तो वहीं मलिक के साथी क्रिकेटर वहाब रियाज भी बगल में बैठे हैं. इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम ने पाया की इंटरनेट पर कुछ अखबारों ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से दी गई सफाई के साथ खबर छापी है.
बोर्ड का कहना है की वीडियो दो दिन पुराना है. खेल के ठीक पहले नियमानुसार सभी पाकिस्तानी क्रिकेटर्स अपने होटल में थे. इन खबरों को यहां और यहां पढ़ा जा सकता है. साफ है कि पाकिस्तानी खिलाड़ी शीशा बार में गए जरुर थे लेकिन वो मैच से पहले वाली रात यानी शनिवार की रात वहां नहीं गए थे.