भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला रांची के जेएससीए स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में एक ऐसा हास्यास्पद वाकया देखने को मिला जो क्रिकेट के मैदान पर बहुत कम देखने को मिलता है. दरअसल, एशिया में लगातार 9 टॉस हारने के बाद दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस इस मुकाबले में टॉस के लिए टेम्बा बावूमा को अपने साथ लेकर आए, लेकिन बावूमा भी मेहमान टीम की किस्मत नहीं पलट पाए.
इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और मेहमान अफ्रीकी टीम को गेंदबाजी सौंपी. बता दें कि रांची टेस्ट मैच से पहले ही दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने साफ कर दिया था कि अब वह इस मैच में अपनी किस्मत बदलने के लिए किसी और को टॉस के लिए अपने साथ लाएंगे. दक्षिण अफ्रीका ने इसके बावजूद एशिया में लगातार 10वीं बार टॉस गंवा दिया.
Virat Kohli called it a no-brainer to bat first at the Toss #TeamIndia #INDvSA @Paytm 🇮🇳🇮🇳 pic.twitter.com/3V4fKvcVWr
— BCCI (@BCCI) October 19, 2019
दक्षिण अफ्रीका ने इस मैच के लिए कुल पांच बदलाव किए. एडेन मार्करम, वर्नोन फिलेंडर, थेयूनिस डि ब्रुइन, सेनुरन मुथुसामी और केशव महाराज के स्थान पर जुबैर हमजा, हेनरिक क्लासेन, जॉर्ज लिंडे, लुंगी नगीदी और डेन पीट को मौका दिया है. लिंडे अपने करियर का पहला टेस्ट मैच खेलेंगे जबकि मार्करम चोटिल होने के कारण टीम से बाहर हुए हैं.
बता दें कि दक्षिण अफ्रीका भारतीय परिस्थितियों में जूझता रहा है और पहले दो टेस्ट मैचों में टॉस नहीं जीतने से उसके लिए चीजें और मुश्किल हो गईं. भारत ने विशाखापत्तनम और पुणे में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 500 से अधिक रन बनाए थे.
भारत पहले ही सीरीज जीत चुका है और उसने मेहमान टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना रखी है. भारत तीसरे टेस्ट मैच को जीतकर अफ्रीकी टीम का 3-0 से क्लीन स्वीप करना चाहेगा. इस मैच में जीत दर्ज करने पर भारत को 40 अंक मिलेंगे. भारत ने पहले दो टेस्ट मैचों में दक्षिण अफ्रीका पर हर विभाग में अपना दबदबा बनाया है.