जनपद हापुड़ के थाना देहात पुलिस ने सर्विलांस सेल के माध्यम से हापुड़-मेरठ बाईपास के पास बने क्रिकेट ग्राउंड से 2 सटोरियों को गिरफ्तार किया है. ये लोग उसी गैंग से जुड़े हुए हैं जो फर्जी आईपीएल मैच T20 के माध्यम से लोगों से सट्टा लगवाने का काम करते थे. पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों के नाम सिताब उर्फ शब्बू और ऋषभ हैं.
अभियुक्त सिताब उर्फ शब्बू और ऋषभ क्रिक हीरोज ऑनलाइन एप और बिग बैश T20 पंजाब लीग के नाम से ऑनलाइन एप बनाए हुए थे और इन्होंने यूट्यूब के माध्यम से एक चैनल भी बनाया हुआ था जिस पर यह लाइव मैच की स्ट्रीमिंग दिखाकर लोगों से सट्टा लगवाते थे. इससे ऑनलाइन बैठे सभी सटोरिए क्रियाशील हो जाते थे तथा बनाई गई फर्जी लिंक पर सट्टा लगाना शुरु कर देते थे.
इन लोगों की व्हाट्सएप के जरिए पाकिस्तान व रूस के बुकी से भी बातचीत सामने आई है. फर्जी आईपीएल सट्टे के कारोबार के दो मास्टरमाइंड मोहम्मद आसिफ व अशोक चौधरी हैं जो रूस में बैठकर इसका संचालन कर रहे थे. हाल ही में वडनगर हसाणा पुलिस ने चार आरोपियों को अरेस्ट कर पूरे मामले का भंडाफोड़ किया था. हापुड़ पुलिस द्वारा पकड़ा गया सटोरिया ऋषभ एक खिलाड़ी भी है जो कभी घूमने के लिए रूस गया था. वहां उसकी मुलाकात मास्टरमाइंड अशोक चौधरी और आसिफ मोहम्मद से भी हुई थी.
क्लिक करें- क्रिकेटर, कमेंटेटर, अंपायर सब नकली.. गुजरात में खड़ा हो गया फेक IPL नेटवर्क, स्पेशल-26 को भी कर दिया फेल
वहां से लौटने के बाद ऋषभ क्रिकेट ग्राउंड किराए पर लेता था और उसमें लोकल खिलाड़ियों को खिलाकर उनके नाम आईपीएल खेले हुए खिलाड़ियों के नाम से अपलोड कर इस काम को किया करते थे. लेकिन हापुड पुलिस व हापुड़ की सर्विलांस सेल को जब इस तरह के कार्य की जानकारी हुई तो पुलिस ने इन लोगों की गिरफ्तारी हापुड़ जनपद के मेरठ बाईपास के पास बने क्रिकेट ग्राउंड से की.
पुलिस ने इनके पास से 15150 रुपए एवं 7800 रुपए की श्रीलंकाई करेंसी, 6 मोबाइल फोन, एक कसीनो सिल्वर कार्ड ,दो डेबिट कार्ड के अलावा भारी मात्रा में सट्टा लगाने संबंधित उपकरण बरामद किए हैं. पुलिस अब आगे की जांच में जुट गई है. इनके साथ और कौन-कौन लोग जुड़े हुए हैं उसके बारे में भी जानकारी ली जा रही है.