scorecardresearch
 

PAK बल्लेबाज ने भी लगा लिया ODI में दोहरा शतक, फखर जमान बने छठे खिलाड़ी

इसके साथ ही वनडे में दोहरा शतक जमाने वाले छठे बल्लेबाज बन गए. रोहित शर्मा ने अकले 3 दोहरे शतक लगाए हैं.

Advertisement
X
फखर जमान
फखर जमान

Advertisement

सलामी बल्लेबाज फखर जमान वनडे इंटरनेशनल में पाकिस्तान की ओर से डबल सेंचुरी लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. 28 साल के जमान ने शुक्रवार को जिम्बाब्वे के खिलाफ बुलावायो में नाबाद दोहरा शतक (210*) जमाया. इसके साथ ही जमान वनडे में दोहरा शतक जमाने वाले छठे बल्लेबाज बन गए. रोहित शर्मा ने अकले 3 दोहरे शतक लगाए हैं.

क्वीन स्पोर्ट्स क्लब बुलावायो में जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज के चौथे वनडे में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 399/1 रन बनाए. फखर जमान ने 156 गेंदों की पारी में 5 छक्के और 24 चौके जमाए.

इसके साथ ही जमान ने वनडे की एक पारी में पाकिस्तान की ओर से सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. इससे पहले सईद अनवर ने 1997 में भारत के खिलाफ 194 रन बनाए थे.

Advertisement

पाकिस्तान ने वनडे में अपना सर्वोच्च स्कोर भी बना लिया. इससे पहले उसका सर्वोच्च स्कोर 385/7 था, जो उसने बांग्लादेश के खिलाफ दांबुला में 21 जून 2010 को बनाया था.

पाकिस्तान की पारी में पहले विकेट के लिए जमान और इमाम-उल- हक (113 रन) ने 304 रन जोड़े, जो वनडे इंटरनेशनल में वर्ल्ड रिकॉर्ड है. इससे पहले श्रीलंकाई सलामी बल्लेबाजों की जोड़ी- उपुल थरंगा और सनथ जयसूर्या ने 1 जुलाई 2006 को इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में 286 रन जोड़े थे.

वनडे में दोहरे शतक

1. रोहित शर्मां (भारत): 264 रन

2. मार्टिन गप्टिल (न्यूजीलैंड) 237* रन

3. वीरेंद्र सहवाग (भारत) 219 रन

4. क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) 215 रन

5. फखर जमान (पाकिस्तान) 210* रन

6. रोहित शर्मा (भारत) 209 रन

7. रोहित शर्मा (भारत) 208* रन

8. सचिन तेंदुलकर (भारत) 200* रन

Advertisement
Advertisement