scorecardresearch
 

अफरीदी के जेब से नहीं निकली लोकल करंसी, फैन ने चुकाए पैसे

पाकिस्तान के टी20 क्रिकेट टीम के कप्तान शाहीद अफरीदी को लेकर एक अजीब खबर सामने आई है. न्यूजीलैंड में शाहिद ने एक रेस्टोरेंट में खाना खाने के बाद बिल नहीं चुकाया बल्कि उनके एक फैन ने खाने का पैसा भरा. अफरीदी का कहना है क उनके पास स्थानीय करंसी

Advertisement
X
फैन ने भरा अफरीदी के खाने का बिल
फैन ने भरा अफरीदी के खाने का बिल

Advertisement

पाकिस्तान के टी20 क्रिकेट टीम के कप्तान शाहिद अफरीदी न्यूजीलैंड के हवाई अड्डे पर भारी परेशानी में पड़ गए लेकिन क्रिकेट के एक प्रशंसक ने उन्हें इससे उबार लिया. दरअसल अफरीदी ने ऑकलैंड के एक रेस्टोरेंट में भर पेट खाना खाया और जब पैसा चुकाने गए तो पता लगा कि उनके पास लोकल करंसी में पैसे नहीं है. ऐसे में एक खेल प्रेमी ने खाने का पैसा चुकाकर उनकी सहायता की.

अफरीदी और अहमद शहजाद ऑकलैंड हवाई अड्डे पर मैकडोनाल्ड रेस्टोरेंट पर खाना खाने के लिए गए हुए थे. खिलाड़ियों के पास अमेरिकी डॉलर थे जबकि रेस्टोरेंट को स्थानीय मुद्रा की जरूरत थी इसलिए खाने का पैसा एक क्रिकेट प्रेमी वकास नवीद ने चुकाया जो पहले से उनको जानता भी नहीं था.

अफरीदी ने पाकिस्तानी मीडिया को स्पष्ट किया कि उनके पास अमेरिकी डॉलर थे लेकिन उनको वे हवाई जहाज से उतरने के बाद स्थानीय मुद्रा में बदलवाना भूल गए थे.

Advertisement

अफरीदी ने कहा कि वह इस बात से निराश हैं कि इस पूरी घटना को किसी ने रिकॉर्ड कर लिया और उसको मीडिया में लगातार दिखाया जा रहा है.

गौरतलब है कि न्यूजीलैंड के लिए रवाना होने से पूर्व भी अफरीदी की मीडिया से झड़प हो गई थी. पाकिस्तान की क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के दौरे पर गई है जो 15 जनवरी से शुरू होने जा रहा है.

Advertisement
Advertisement